Amul Milk in US

Amul Milk in US: भारतीय डेयरी ब्रांड ‘अमूल’ ने लिखा नया अध्याय, अब अमेरिकी लोग भी पिएंगे अमूल दूध

Amul Milk in US: भारतीय डेयरी बिजनेस में आपार सफलता के बाद अमूल कंपनी अब नया अध्याय लिखने जा रही है। आपने देश में अमूल के कई होर्डिंग्स और टीवी पर विज्ञापन देखें होंगे जिसका स्लोगन हर किसी को याद है अमूल दूध पीता है इंडिया… अब ये लाइन अमेरिकी लोग भी गुनगुनाते नज़र आएंगे। जी हां, जल्द ही अमेरिका के बाजार में अमूल दूध उपलबध होगा।

अमूल ब्रांड ने रचा इतिहास:

बता दें भारतीय डेयरी बिजनेस में अमूल ने अपनी एक ख़ास पहचान बना रखी है। देशबाहर में अमूल ब्रांड के प्रोडक्ट खूब बिकते है। भारतीय डेयरी ब्रांड अमूल का बोलबाला देखने को मिलता है। लेकिन अब अमूल भारत के बाहर भी अपने व्यापार को बढ़ावा देने जा रहा है। जी हां, अमेरिका डेयरी बिजनेस में अब अमूल भी कई बड़ी कंपनियों को टक्कर देती नज़र आएगी। अमेरिका में दूध बेचने के लिए गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमेरिका की ‘मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ से डील की है।

जयेन मेहता ने दी जानकारी:

बता दें इस बात की जानकारी खुद जरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने दी है। उन्होंने एएनआई से बातचीत में बताया कि ”अमूल के ताजा उत्पादों की रेंज पहली बार भारत से बाहर अमेरिका जैसे बड़े देश में भी मिलेंगे। जहां बहुत ज्यादा भारतीय और एशियाई प्रवासी हैं, जिनको अमूल ब्रांड के उत्पाद आसानी से मिलेंगे।

पीएम मोदी ने अमूल को लेकर कहीं थी ये बात:

बता दें भारत में अमूल हर घर तक पहुंच गया है। कुछ समय पहले अमूल के गोल्डन जुबली समारोह में पीएम मोदी ने भाग लिया था। उस समय पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा था कि ”50 साल पहले गुजरात के किसानों द्वारा लगाया गया एक पौधा एक विशाल पेड़ बन गया है। ग्लोबल मिल्क प्रोडक्शन में भारत का योगदान लगभग 21 फीसदी है।”

यह भी पढ़े:  पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने की बढ़ाई गई डेट, अब इस दिन तक भर सकते है फार्म