RR vs LSG

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबला, जयपुर में होगी चौकों-छक्कों की बारिश

RR vs LSG: आईपीएल 2024 सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (RR vs LSG) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू मैदान का कुछ फायदा मिलेगा। आइये जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां…

राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज़:

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा काफी भारी नज़र आ रहा है। राजस्थान की टीम अपने घरेलू मैदान पर काफी मजबूत नज़र आती है। राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस बार कई बड़े खिलाड़ी शामिल है। अगर बल्लेबाज़ों की बात करें तो संजू सेमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और शिमरोन हेटमायर जैसे बड़े नाम शामिल है। जबकि गेंदबाज़ी का जिम्मा आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट के पास रहेगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स भी बेहद मजबूत:

राजस्थान रॉयल्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बराबरी की नज़र आती है। पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। अब एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है। राजस्थान रॉयल्स की तरह लखनऊ में भी कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है। जिसमें केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, रवि बिश्नोई और निकोलस पूरन जैसे नाम मौजूद है। दोनों टीमों के बीच एक दमदार मैच होने की पूरी उम्मीद है।

आईपीएल 2024 में दोनों टीमों का स्क्वॉड:

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर केडमोर, रियान पराग, रोवमन पॉवेल, कुनाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, युवजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुष कोटियान।

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, रवि बिश्नोई, युधवीर सिंह चारक, यश ठाकुर, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ, शिवम मावी, नवीन उल हक, शमार जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोयनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मायर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णा, दीपक हुड्डा, के गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, अरशद खान, अमित मिश्रा, मोहसिन खान।

यह भी पढ़े: गत विजेता चेन्नई से आरसीबी की होगी भिड़ंत, जानिए इस मैच से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें…