BJP FIFTH CANDIDATE2024

BJP FIFTH CANDIDATE2024: बीजेपी की 5वीं लिस्ट में वरुण गांधी का टिकट कटा, 111 सीटों पर नामों का ऐलान

BJP FIFTH CANDIDATE2024: दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कुल 111 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। ऐसे कई चर्चित चेहरों पर भी दाव खेला गया है जो राजनीति में पहली ही बार कदम रख रहे हैं। इससे पहने अपने अपने क्षेत्रों में काफी नाम कमा चुके हैं। परंतु अब मैदान बदल गया है और काम भी…

बीजेपी ने 5वीं लिस्ट में गुजरात की 6 सीटों पर उम्मीदवार

मेहसाणा हरिभाई पटेल

साबरकांठा शोभनाबेन बरैया

सुरेंद्रनगर चंदूभाई शिहोरा

जूनागढ़ राजेशभाई चुडासमा

अमरेली भरतभाई सुतारिया

वडोदरा हेमांग जोशी

फिर इस 5वीं लिस्ट में बीजेपी की ओर से गुजरात की कुल 6 सीटों पर नामों का ऐलान किया गया है। गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मेहसाणा सीट से हरिभाई पटेल, साबरकांठा सीट से शोभनाबेन बरैया, सुरेंद्रनगर सीट से चंदूभाई शिहोरा, जूनागढ़ सीट से राजेशभाई चुडासमा, अमरेली सीट से भरतभाई सुतारिया और वडोदरा सीट से हेमाग जोशी को मैदान में उतारा गया है।

लिस्ट में यूपी की बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। जबकि नवीन जिंदल को हरियाणा के कुरूक्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में वरुण गांधी का टिकट बीजेपी ने काट दिया है। तो लिस्ट में मेनका गांधी का नाम है, वह सुल्तानपुर से चुनाव लड़ेंगी। इस लिस्ट में यूपी की बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इससे पहले बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी की पांचवीं लिस्ट आने से पहले ही कानपुर से मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे गए पत्र का खुलासा किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरी उम्मीदवारी पर विचार न किया जाए।

यह भी पढ़े: BJP Announced Fifth LIST: बीजेपी ने जारी की पांचवीं लिस्ट, इस सीट पर चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत.