RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 शुरूआती मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। क्रिकेट फैन्स ने पिछले दो दिन में लगातार डबल हेडर मुकाबलों का लुफ्त उठाया है। अब एक बार फिर आईपीएल (RCB vs PBKS) में सोमवार को एक जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। सोमवार यानी आज आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती रहेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ये ख़ास बातें…
आरसीबी की नज़र पहली जीत पर:
इस टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीमों में शुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने पहले मैच में चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था। पहली हार के बाद अब आरसीबी को दूसरे मैच में जीत की तलाश होगी। अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी की टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। लेकिन उसके सामने पंजाब की टीम होगी, जो अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर चुकी हैं। ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम को पहली जीत का इंतज़ार रहेगा।
पंजाब किंग्स की टीम बड़ी मजबूत:
भले यह मुकाबला पंजाब की टीम अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेल रही हो, लेकिन उसकी टीम में शामिल कई बड़े नाम हैं जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं। पहले मैच में पंजाब के खिलाड़ियों ने अपनी ताकत दिखाई थी। उनके पास तेज़ गेंदबाज़ों की भरमार हैं। जबकि बल्लेबाज़ी में शिखर धवन लियाम लिविंगस्टोन और सैम कुरेन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पंजाब की टीम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाली PBKS उसी प्लेइंग इलेवन के साथ RCB के खिलाफ भी उतरना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।