Kangana Ranaut vs Supriya Shrinate: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह गरमा चुकी है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले टिकट वितरण के साथ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति देखने को मिल रही है। देश के तमाम बड़े राजनीतिक दल कई बड़े फ़िल्मी सितारों को चुनावी जंग में उतार रहे हैं। हाल ही में भाजपा ने हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत इससे पहले भी अपने बयानों के लिए काफी सुर्ख़ियों में रही हैं। अब उनके भाजपा की टिकट मिलने के बाद विपक्ष (Kangana Ranaut vs Supriya Shrinate) उनको टारगेट कर रहा हैं।
कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला गरमाया:
बता दें अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक पोस्ट से देश राजनीति पूरी तरह गरमा चुकी हैं। हालांकि इस पोस्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह पोस्ट उन्होंने खुद नहीं किया। अकांउट का एक्सेस किसी और के पास चला गया था जिससे यह गड़बड़ी हुई। भले ही कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी सफाई दी है लेकिन दूसरी तरफ भाजपा ने उन पर जमकर पलटवार किया है।
कंगना vs सुप्रिया विवाद… किसने क्या कहा..?
बता दें कांग्रेस प्रवक्ता के पोस्ट के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा ”यदि आपका अकाउंट वो ही पोस्ट कर रहा है जो पैरोडी अकाउंट ने पोस्ट किया है तो इसका सीधा सा मतलब है कि दोनों अकाउंट के एडमिन एक ही हैं। अमित मालवीय के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि ”वे समझ नहीं पा रहे हैं कि मजबूत महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाए।” गौरतलब है कि सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनौत की फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट लिख गया था, जिसको बाद में हटा दिया गया था।
#WATCH | Delhi: On Congress leader Supriya Shrinate's objectionable post on BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut, NCW Chief Rekha Sharma says, "It is very unfortunate that a woman is using such derogatory language against another woman… NCW has taken it very seriously. We… pic.twitter.com/s4Ca9Gzawx
— ANI (@ANI) March 26, 2024
NCW इस मामले को लेकर काफी गंभीर:
कंगना रनौत और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच यह विवाद काफी गरमा गया है। इसको लेकर तमाम बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जबकि इसको लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने भी सफाई दी। लेकिन अब इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) काफी गंभीर नज़र आ रहा है। NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, एक महिला दूसरी महिला के खिलाफ ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने इस मामले को लेकर खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को लिखा है।
ये भी पढ़ें: धार की भोजशाला में ASI की टीम का सर्वे जारी, आज होगा हनुमान चालीसा के पाठ आयोजन