जयपुर। पहले चरण के लोकसभा चुनाव में मंगलवार को चार बड़े प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। भाजपा की ओर से नागौर में ज्योति मिर्धा, सीकर में सुमेधानंद सरस्वती और चूरू में देवेंद्र झाझड़िया ने पर्चे दाखिल किए, जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम ने सीकर सीट से नामांकन भरा। बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है। सभी केंद्रीय मंत्रियों सहित तमाम बड़े चेहरे और ज्यादातर प्रत्याशी अंतिम दिन नामांकन दाखिल करेंगे। पहले चरण में 12 सीटों पर चुनाव होने हैं।
ज्योति मिर्धा का इस बार भाजपा से नामांकन
नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति मिर्धा ने जिला कलेक्टर परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, जायल विधायक और मंत्री मंजू बाघमार, पूर्व विधायक मोहन राम चौधरी और भाजपा अध्यक्ष रामनिवास सांखला मौजूद रहे।
ज्योति मिर्धा 2009 में कांग्रेस के टिकट पर सांसद का चुनाव जीत चुकी हैं, लेकिन इसके बाद के दो चुनाव 2014 और 2019 में उन्हें नाकामी हासिल हुई। पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने दलबदल कर भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा ने उन्हें विधानसभा चुनाव में भी नागौर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वे चुनाव हार गईं थीं।
सीकर में हैटट्रिक का दिलचस्प संयोग
सीकर में भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने नामांकन दाखिल कर दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी इस दौरान उनके साथ थे। सुमेधानंद 20014 और 2019 का चुनाव जीत चुके हैं। इस बार वे जीत की हेटट्रिक की उम्मीद कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनका मुकाबला जिन अमराराम से हो रहे हैं वे हार की दो हेटट्रिक लगा चुके हैं। अमराराम ने भी मंगलवार को मकपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की सहयोगी माकपा को यह सीट दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अमराराम के नामांकन के वक्त मौजूद रहे। अमराराम माकपा के राज्य सचिव है और चार बार विधायक रह चुके हैं।
पैरालिंपियन झाझड़िया ने भरा नामांकन
चूरू सीट पर भाजपा प्रत्याशी पैरालिंपियन देवेंद्र झाझड़िया ने नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ भी साथ रहे। झाझड़िया का मुकाबला राहुल कस्वां से हो रहा है जो
पिछली दो बार से इसी सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार भाजपा ने टिकट काटा तो वे कांग्रेस में शामिल हो गए। राहुल बुधवार को नामांकन करेंगे।
पहले चरण में इन 12 सीटों पर 27 तक नामांकन
गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीटों पर 20 मार्च को अधिसूचना जारी होने का साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इन सीटों पर 27 मार्च तक नामांकन जमा होंगे, जबकि वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। चारों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भूपेंद्र यादव, कैलाश चौधरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला औऱ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे।