Kota Student Suicide Case। कोटा: राजस्थान में कोचिंग हब के नाम से मशहूर कोटा शहर में स्टूडेंट्स (Kota Student Suicide Case) के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज सुबह (26 मार्च) ही विज्ञान नगर इलाके में एक और कोचिंग छात्र ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। छात्र ने एक बीती रात को ही सुसाइड कर लिया था। जब सुबह गार्ड को इस घटना की जानकारी मिली तब गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। जैसे ही यह सूचना पुलिसकर्मियों को दी गई एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल छात्र के आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है।
मार्च में ही शिफ्ट हुआ था छात्र
मृतक छात्र का नाम उरूज खान बताया गया है। छात्र उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला है। वह पिछले एक साल से कोटा में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। फिलहाल छात्र विज्ञान नगर इलाके में एक अपार्टमेंट में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जानकारी के अनुसार जिस फ्लैट में छात्र ने आत्महत्या की है उस फ्लैट में वह करीब 20 दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था। छात्र के फ्लैट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस द्वारा पूरे फ्लैट को सील कर दिया गया है। विज्ञान नगर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल ज्ञानसिंह ने बताया है कि छात्र के परिवारों वालों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा। वहीं पुलिस लगातार छात्र के परिवारों वालों से बात कर छात्र से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी है।
परिजन करते रहे फोन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र के परिजन ने उसे फोन किया था। लेकिन उसने फोन कॉल्स का कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में परिजनों ने उसके दोस्तों को फोन किया और उसके फ्लैट पर जाकर देखने की बात कही। जब छात्र के दोस्त उसके फ्लैट पर पहुंचे और काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी गेट नहीं खुला फिर उन्होंने तुरंत गार्ड को बुलाया और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने के बाद उन्हें किसी अनहोनी का आशंका हुई और गार्ड ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर अंदर गए तो छात्र पंखे से लटका हुआ मिला।
कोटा में जारी है सुसाइड का मामला
बता दें कि कोटा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स अपने भविष्य को संवारने के लिए आते है। लेकिन बढ़ते तनाव और दूसरें कारणों की वजह से छात्र सूसाइड कर रहे है। पिछले साल ही 27 से ज्यादा छात्रों ने आत्महत्या की थी तो वहीं 2024 में सिर्फ 3 महीनों के अंदर अब तक 7 छात्र सुसाइड कर चुके है। खबरों की माने तो छात्रों के सुसाइड करने के पीछे बढ़ता तनाव बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: सुनील जाखड़ ने किया ऐलान, पंजाब की 13 सीटों पर अकेले लड़ेगी BJP