PM Svanidhi Yojana: केंद्र सरकार द्वारा लोगों के भविष्य और उन्नति के लिए कई तरह की योजना (PM Svanidhi Yojana) निकालती है। इन योजनाओं के तहत सरकार जरूरतमंद लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती व सुरक्षा प्रदान करती है। इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना यानी पीएम स्वनिधि योजना है। इस योजना की शुरूआत करीबन 3 साल पहले 02 जुलाई 2020 में की गई थी। इस योजना में आप बिना कोई गारंटी के आसानी से लोन ले सकते हैं और अपना नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते है क्या है पीएम स्वनिधि योजना और किन लोगों को मिल सकता है इस योजना का लाभ:—
जानें क्या है पीएम स्वनिधि योजना?
साल 2020 में कोरोना महामारी की शुरूआत के बाद मार्च 2020 में पूरे देशभर में सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था। इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों पर पड़ा। ऐसे में इन लोगों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना बनाई गई।
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बिना किसी गांरटी के आसानी से लोन ले सकते है। इसमें सरकार 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन देती है। इस योजना में पहली बार में 10 हजार, दूसरी बार में 20 हजार और तीसरी 50 हजार का लोन दिया जाता है। लेकिन इस योजना के तहत देने वाली राशि को एक साल के अंदर वापस करना होता है।
अगर आपके द्वारा पहला लोन तय समय पर लौटा दिया जाता है तो आपको दूसरी और तीसरी बार भी लोन मिल सकता हैं। बता दें कि इस योजना के द्वारा 24 मार्च 2020 से पहले रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों को को लोन की सुविधा दे रही है। इस लोन की समय सीमा मार्च 2022 तक तय की गई थी जिसे अब बढ़ाकर दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है।
पीएम स्वनिधि योजना के लाभ
पीएम स्वनिधि योजना से जुड़े कई लाभ है। जिसमें सरकार द्वारा नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। निश्चित समय से पहले लोन चुकाने पर 7 फीसदी का सब्सिडी का लाभ मिलता है और साथ ही डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार कैशबैक भी दिया जाता है। कैशबैके तौर पर लाभार्थी को 25 रुपये से 100 रुपये तक का लाभ मिलता है।
ऐसे करें आवेदन
स्वनिधि योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.org.in पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते है। इस योजना के लिए आपके पास एक बैंक खाता और आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है। एप्लीकेशन फार्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट को अटैच करे। अगर आप चाहे तो सरकारी बैंक में जाकर भी आवेदन कर सकते है। बैंक द्वारा दिया गया फार्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करें।
इसके अलावा आपको यह भी बताना होगा कि आप कौनसे बिजनेस के लिए लोन ले रहे है। फिर बैंक द्वारा आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा। वेरीफाई होने के बाद आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। डॉक्यूमेंट के तौर पर आपके पास आधार कार्ड,एड्रेस प्रूफ,बैंक अकाउंट नंबर,मोबाइल नंबर और पैन कार्ड का होना आवश्यक है।