Varun Gandhi Letter: पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का टिकट बीजेपी ने काट दिया है। वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा चुनाव में का टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने एक भावुक पत्र पीलीभीत की जनता के नाम लिखा है। जिसमें पीलीभीत के लोगों के लिए आगे भी उपलब्ध रहने और संघर्ष करने की बात कहीं है।
यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी छोड़ी पार्टी
पीलीभीत की जनता को पत्र
वरुण गांधी ने गुरुवार को पीलीभीत की जनता के नाम चिट्ठी में लिखा कि पीलीभीत वासियों को मेरा प्रणाम आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं, तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है, मुझे वो 3 साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है, जो अपनी मां की उंगली पकड़कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था, उसे कहां पता था एक दिन यह धरती उसकी कर्मभूमि और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे।
प्रणाम पीलीभीत 🙏 pic.twitter.com/D6T3uDUU6o
— Varun Gandhi (@varungandhi80) March 28, 2024
सांसद वरुण गांधी का टिकट काटा
मैं आम आदमी की आवाज उठाने आया था और सदैव यह कार्य करता रहूंगा, इसके लिए चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े, मेरे घर के दरवाजे पीलीभीत की जनता के लिए खुले हुए है, मेरा पीलीभीत की जनता के साथ अटूट संबंध है, जो हमेशा रहेगा। बीजेपी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ कई बार मुखर रहे सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है।
यह भी पढ़े: गाजियाबाद सीट से डॉली शर्मा पर कांग्रेस ने फिर लगाया दांव, जानें इनके बारे में
पूर्व सांसद जितिन प्रसाद उम्मीदवार
बीजेपी ने पीलीभीत से वरूण गांधी की जगह यूपी के लोक निर्माण मंत्री और पूर्व सांसद जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। अभी तक वरुण गांधी के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी वरुण गांधी ने पर्चा दाखिल नहीं किया था। जिसके बाद पीलीभीत से वरूण गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया था।