loader

BJP 8th LOKSABHA2024 CANDIDATE LIST: सनी देओल की जगह किसे मिला भाजपा की 8वीं लोकसभा उम्मीदवार की लिस्ट में… जानिए सारे नाम…

BJP 8th LOKSABHA2024 CANDIDATE LIST

BJP 8th LOKSABHA2024 CANDIDATE LIST: दिल्ली। बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 8वीं सूची की घोषणा कर दी है। इस सूची में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिनमें से 6 पंजाब से, 3 ओडिशा से और 2 पश्चिम बंगाल से हैं। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। लगभग सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों (BJP 8th LOKSABHA2024 CANDIDATE LIST) की लिस्ट घोषित कर रही है। ऐसे में देखा जाए तो भाजपा ने सबसे पहले और सबसे बड़ी लिस्ट उम्मीदवारों की घोषित की थी।

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की पत्नी को टिकट

पंजाब की बात करें तो बीजेपी ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर की पत्नी प्रणीत कौर को पटियाला लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. बीजेपी ने ओडिशा की कटक सीट से भारती मेहताब को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. भारती मेहताब हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी देवाशीष धर को पश्चिम बंगाल की बीरभूम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

8वीं लिस्ट में बीजेपी से जुड़े आम आदमी पार्टी के सांसद को जगह

8वीं लिस्ट में पंजाब की 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. जिसमें गुरदासपुर से दिनेश सिंह बब्बू, अमृतसर से तरनजीत सिंह संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, पटियाला से प्रणीत कौर, फरीदकोट लोकसभा सीट से हंसराज हंस को टिकट दिया गया है। हंसराज हंस (BJP 8th LOKSABHA2024 CANDIDATE LIST) वर्तमान में उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा चुनाव क्षेत्र से सांसद हैं। सुशील रिंकू हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

ओडिशा में 1998 से 2009 तक बीजेपी-बीजू जनता गठबंधन

बीजेपी ने ओडिशा की 3 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कटक सीट से भर्तृहरि महताब, कंधमाल से सुकंठ कुमार पाणिग्रही और जाजपुर सीट से रबींद्र नारायण बेहरा को मैदान में उतारा गया है. भर्तृहरि महताब बीजू जनता दल छोड़कर बीजेपी में शामिल (BJP 8th LOKSABHA2024 CANDIDATE LIST) हो गए. ओडिशा में 1998 से 2009 तक बीजेपी और बीजू जनता के बीच गठबंधन रहा. डॉ। प्रणथ टुडू ने पूर्व आईपीएस अधिकारी देवाशीष धर को पश्चिम बंगाल के झारग्राम और बीरभूम से मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें: LOKSABHA ELECTION 2024 RAJASTHAN: लोकसभा चुनाव की पूरी डिटेल्स, हर सीट की तस्वीर साफ…

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]