PM Modi in Meerut

PM Modi in Meerut: पीएम मोदी ने मेरठ से भरी हुंकार, कहा- पिछले 10 साल में वो काम हुए जो पहले असंभव लगते थे…

PM Modi in Meerut: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज मेरठ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया। इस जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi in Meerut) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में हुए कई ऐसे कार्यों के बारे में बताया जो पहले असंभव लगता था। इसके अलावा पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।

हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए काम करना है। पिछले 10 साल में ऐसा कई काम हुए जिन्हे पहले असंभव मान लिया गया था। पहले लोगों को अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण असंभव लगता था। अब वहां राम मंदिर भी बना और लाखों भक्त दर्शन के लिए भी जा रहे है। आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए अनगिनत नए अवसर बन रहे हैं आज देश की नारी शक्ति नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है आज भारत की साख दुनिया भर में भारत की साख नई ऊंचाई पर है ।

मेरठ की धरती से मेरा ख़ास लगाव: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने मेरठ की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”मेरठ की धरती से मेरा बहुत ही ख़ास लगाव है। इससे पहले आपको याद होगा कि साल 2014 और साल 2019 के चुनाव की शुरुआत मैंने मेरठ से ही की थी। अब एक बारे फिर साल 2024 के चुनाव के लिए पहली रैली इसी पावन धरती से कर रहे है।

तीन तलाक कानून को लेकर पीएम मोदी ने कहीं ये बात:

पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में हुए कार्यों को लेकर जनता के सामने बात रखीं। पीएम मोदी ने राम मंदिर के साथ तीन तलाक कानून को लेकर भी अपनी बात रखीं। पीएम मोदी ने कहा कि ”पहले तीन तलाक का कानून भी लोगों को असंभव सा लगता था। लेकिन अब न सिर्फ यह कानून बन चुका है, बल्कि यह हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी बचा रहा है।

फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट का के बीच का चुनाव: सीएम योगी

मेरठ में हुई इस जनसभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया। इसके साथ ही सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ”ये चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट का के बीच होगा।” इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ”ये हमारा सौभाग्य है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए मेरठ की भूमि को चुना है। मेरठ को इतनी सारी सौगाते दी हैं।”

जयंत चौधरी ने कहीं ये बात:

मेरठ में हुई इस जनसभा में जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे हैं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कि ”कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित भारत रत्न समारोह के बाद जब मेरी पीएम मोदी से छोटी मुलाकात हुई तो उन्हें कहा कि ”किस तरह वो चौधरी चरण सिंह जी को मानते है।” इसके साथ ही जयंत चौधरी ने कहा कि ”अगर पीएम मोदी नहीं होते तो चौधरी चरण सिंह जी को ये सम्मान नहीं मिलता।” इसके साथ ही जयंत चौधरी ने आप पार्टी के सीएम केजरीवाल पर बिना नाम लिए हुए तंज कसा।

जनसभा में शामिल हुए ये दिग्गज नेता:

बता दें पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद पश्चिम यूपी के से मेरठ से की। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तेज़ गर्मी के बावजूद भी लोग भारी संख्या में पीएम मोदी को देखने के लिए काफी देर तक डटे रहे। मेरठ जनसभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हरियाणा के सीएम नायब सैनी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर मंच पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़े: मेरठ में पीएम मोदी तो दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की जनसभा