Lok Sabha Election 2024 : जबलपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने जबलपुर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में परिवारवाद को धक्का दिया गया है, जातिवाद, तुष्टिवाद को खत्म किया गया है सिर्फ विकासवाद को आगे बढ़ाया गया है। कांग्रेस के समय में आम आदमी के दिमाग में बैठा दिया गया था कि कोई बदलाव नहीं होगा आपको समझौता करना पड़ेगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज 10 साल बाद आम आदमी के मन में ये स्पष्ट हो गया है कि बदलाव होगा, बदलाव हुआ है और आगे भी बदलाव होगा। (Jabalpur BJP National President JP Nadda) मोदी के राज में सभी को न्याय मिलेगा इसलिए भाजपा का नारा है सबका साथ सबका विकास। ये सारी बातें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मानस भवन में आयोजित प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में कहीं।
यह भी पढ़ेः Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का आज राजस्थान और उत्तराखंड दौरा, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
भारत आज उज्जवल तारे की तरह चमक रहा है: जेपी नड्डा
मानस भवन में श्री नड्डा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत देश उज्जवल तारे की तरह चमक रहा है। कांग्रेसियों ने हमेशा से देश को गुमराह किया है, अभी तक की सबसे बड़ी त्रासदी के वक्त विरोधियों ने वैक्सीन को मोदी टीका की संज्ञा दी थी और गुमराह किया था कि इसके डोज से असर नहीं हो रहा है जबकि खुद वे डोज लगवाते थे।
100 देशों को पहुंचाई गई थी वैक्सीन
कोरोना काल में मोदी के नेतृत्व में 100 देशों को वैक्सीन पहुंचाई गई और 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन पहुंचाई गई। फिर 220 करोड़ डबल डोज बूस्टर के साथ भारत को तैयार किया गया और देश से लॉकडाउन हटाया गया।
अन्य देश नहीं ले सके थे फैसला…
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना काल को लेकर यह भी कहा कि यूरोप, ऑस्ट्रेलिया , अमेरिका सहित अन्य कई देश जब ये फैसला नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें अर्थशास्त्र ध्यान में रखना है कि मानवता उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लिया कि लॉकडाउन लगाया जाएगा और पहले मानव को बचाया जाएगा।