Lok Sabha Election 2024: इंदौर। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है वैसे ही प्रत्याशी भी अपना प्रचार तेज कर रहे हैं। इसी बीच आज हम एक ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी की बात करने जा रहे हैं जो 65 साल से चुनाव लड़ रहे हैं और इतने ही सालों से अपनी जमानत जप्त करा रहे हैं। (Indore seat)
शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले पैसे से प्रॉपर्टी ब्रोकर परमानंद तोलानी अपने जीवन का 2024 का 19वां चुनाव लड़ रहे हैं। अब तक 18 चुनाव लड़ चुके परमानंद तोलानी की सभी चुनाव में जमानत जप्त हुई है किंतु तोलानी के हौसले आसमान छू रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कोटा कलेक्टर के एकाउंट से कांग्रेस प्रत्याशी पहलाद गुंजल जिंदाबाद, यह अधिकारी निलंबित
1990 से चुनाव लड़ रहा हूं, आगे भी लड़ता रहूंगा
निर्दलीय प्रत्याशी परमानंद तोलानी का कहना है कि वह 1990 से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और आगे भी तब तक लड़ते रहेंगे जब तक चुनाव जीत नहीं जाते हैं। श्री तोलानी का कहना है कि चुनाव लड़ने की परंपरा साल 1981 से उनके पिता ने शुरू की थी जो आज तक जारी है।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सारण में लालू यादव की प्रतिष्ठा दांव पर
8-8 बार लोकसभा-विधानसभा का चुनाव लड़ चुका हूं
निर्दलीय प्रत्याशी परमानंद तोलानी अपने बारे में बताते हैं कि वह 8 बार लोकसभा और इतने ही लोकसभा चुनाव लड़ चुकें हैं। प्रत्येक चुनाव में उन्हें हार के साथ उनकी जमानत जप्त हुई। निर्दलीय प्रत्याशी दावा करते हैं कि इस बार इंदौर की जनता उन्हें चुनाव जिताएगी।
पत्नी को लड़ा चुके है चुनाव
65 साल से लगातार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं श्री तोलानी का कहना है कि एक बार महापौर के चुनाव ऐसा मौका भी आया जब सीट पुरूष आरक्षित नहीं थी उसमे ंसिर्फ महिला को चुनाव लड़ना था। तब पत्नी को तैयार कर महापौर का चुनाव लड़ाया था जिसमें हार मिली थी।