Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: मेनका गांधी ने वरुण गांधी की टिकट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘इलेक्शन के बाद देखते हैं’

Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा की गूंज सुनाई दे रही है। तमाम प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहे है। जबकि पार्टियों के स्टार प्रचारक भी जनसभा (Lok Sabha Election 2024) करके कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे है। यूपी में इस बार भी मेनका गांधी को भाजपा ने टिकट दे दिया। लेकिन उनके बेटे और पीलीभीत से भाजपा के मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया। यह मामला कई दिनों तक सुर्ख़ियों में रहा था। इस मामले को लेकर वरुण गांधी की मां मेनका गांधी चुप्पी तोड़ी।

पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा जी को धन्यवाद: मेनका गांधी

बता दें बीजेपी ने भले ही वरुण गांधी का टिकट काट दिया हो लेकिन मेनका गांधी को एक बार फिर सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को अपने चुनावी अभियान को लेकर मेनका गांधी 10 दिन के सुल्तानपुर दौरे पर पहुंची। उन्होंने यहां आकर मीडिया से भी बात की। मेनका गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा को टिकट देने के लिए धन्यवाद भी दिया। इसके अलावा सुल्तानपुर वापस आकर अपनी ख़ुशी भी जताई।

वरुण गांधी की टिकट पर तोड़ी चुप्पी:

मेनका गांधी के चुनाव अभियान में वरुण गांधी साथ नहीं आये तो पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा। इसके अलावा वरुण गांधी की टिकट कटने पर जब उनसे पूछा गया कि आगे वरुण गांधी क्या करेंगे..? इस पर मेनका गांधी ने कहा कि ”उनसे पूछिए क्या करेंगे। हां उन्होंने कहा इलेक्शन बाद देखते हैं (वरुण के मामले में विचार करेंगे) अभी लंबा समय है।” इसके अलावा उन्होंने बताया कि ”वरुण और उसकी पत्नी को तेज वायरल है। इसलिए वो चुनाव कैंपेन में नहीं आ पा रहे हैं।”

पीलीभीत से वरुण गांधी का कटा टिकट:

बता दें बीजेपी ने इस बार गांधी परिवार के वरुण गांधी की पीलीभीत से टिकट काट दी। लेकिन दूसरी तरफ उनकी मां को सुल्तानपुर से टिकट फिर दे दिया। ऐसे में वरुण गांधी के टिकट काटने पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि ‘वे गांधी होने की कीमत चुका रहे हैं।’ बीजेपी ने वरुण गांधी की जगह पीलीभीत सीट से योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और सूची की जारी, जानिए किसको कहां से मिला टिकट..?