Relationship Tips: कई बार रिश्तेदारों द्वारा रिश्तों को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए कई तरह (Relationship Tips) की सलाह दी जाती है। हो सकता है ये सलाह कई बार आपके लिए कारगर साबित हो लेकिन कभी कभी रिश्तेदारों से मिले कुछ सलाह आपके रिश्ते को खराब भी कर सकते है। जिसकी वजह से पार्टनर से रिश्ता मजबूत और बॉन्डिंग अच्छी होने की जगह रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाता है। इस वजह से पति-पत्नी को रिश्तेदारों के कुछ सलाह और बातों से बचने की आवश्यकता होती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही बातें लेकर आए है।
मर्द घर का काम नहीं करते?
कई बार आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि घर का काम सिर्फ महिलाओं को शोभा देता है और पुरूष घर का काम नहीं करते और अगर आप अपने रिश्तेदारों के सामने पति को काम में मदद करने के लिए कहे तो सबसे पहले यही ताना सुनने में आता है। अगर रिश्तेदारों के तानों से आपके पति के व्यवहार में बदलाव आता है तो आप उनसे खुलकर इस पर बात करे।
बच्चे की प्लानिंग?
शादी के बाद अगर रिश्तेदार पति से मनमुटाव या झगड़े की बात सुनते है तो उनका सबसे पहली सलाह ही यही होती है कि अब बच्चे की प्लानिंग कर लो। बच्चे के आने के बाद दोनों के बीच में सब ठीक हो जाएगा। लेकिन प्रेगनेंसी प्लान करने से पहले आपके पार्टनर के साथ संबंध सही करने का फैसला ज्यादा सही होगा।
आत्मसम्मान पर झुकना नहीं?
आपके रिश्तों में चल रहे परेशानी की भनक लगते ही कई रिश्तेदार आपको सलाह देने के लिए आएंगे और कहते है कि कभी भी अपने आत्मसम्मान के लिए झुकना नहीं। लेकिन उनकी इस तरह की बातों पर बिल्कुल ध्यान ना दे। इससे आपके रिश्ते और ज्यादा बिगड़ सकता है। इस लिए रिश्ते को बनाए रखने के लिए ईगो और आत्मसम्मान की बातों को इग्नोर करना ही बेहतर ऑप्शन हैं।
ससुराल से अलग रहना बेहतर विकल्प?
पति या घरवालों से रिश्ते बिगड़ने पर रिश्तेदारों द्वारा खास सलाह दी जाती है कि ससुराल छोड़ कर पति के साथ अलग रहो। उनके अनुसार अलग रहने से सास ससुर और घरवालों से सब सही हो जाता है। लेकिन कभी भी रिश्तेदारों की बातों पर ध्यान ना दे और ना ही ऐसी कोई सलाह मानें। इससे आपके रिश्ता पहले से ज्यादा खराब हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Hot Weather Season: आने वाले 3 महीनों में झुलसाएगी गर्मी, IMD ने दी हीटवेव की चेतावनी