Lok Sabha Election 2024 PM Modi in Jamui: पीएम मोदी का बिहार के जमुई से चुनावी शंखनाद,जंगलराज, नक्सलवाद, लालू के परिवारवाद पर पीएम ने किया जोरदार हमला
Lok Sabha Election 2024 PM Modi in Jamui: जमुई। जंगलराज, नक्सलवाद, लालू के परिवारवाद पर पीएम ने किया जोरदार हमला
2024 का चुनाव बिहार और भारत के भविष्य के लिए बहुत निर्णायक है।
ये चुनाव विकसित बिहार के सपनों को पूरा करने का चुनाव है।
ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने का चुनाव है।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें : https://t.co/1wpDkSyMV3 pic.twitter.com/oTTfLGhqk2
— BJP (@BJP4India) April 4, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को बिहार के जमुई से सूबे में चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है। पीएम ने जमुई में पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू के परिवार वाद, नक्सलवाद और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला । पीएम ने कहा रेलवे में नौकरी देने के नाम पर नाम पर गरीबो से पैसे वसूले गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर वे हमला करते रहेंगे और जिन लोगों ने गलत तरीके से पैसा बनाया है उन्हें पाई-पाई लौटाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में अब नक्सलवाद दम तोड़ रहा है। जमुई की जनता को भी नक्सलवाद से जल्द मुक्ति मिलेगी। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम की बिहार में यह पहली सभा थी।
सीएम नीतीश ने फिर दोहराया-नहीं छोड़ेंगे साथ
जमुई में प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा में बिहार के मुख्यमंत्री भी गर्मजोशी से शामिल हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच साझा करते हुए पीएम की तारीफ में कसीदे पढ़े। नीतीश कुमार ने एकबार पिर दोहराया कि वे अब साथ नहीं छोड़ेगे। इसके पहले पीएम मोदी बिहार के बेगूसराय और औरंगाबाद में हजारों करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्याश और उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे और जनसभा को संबोधित किया था। उस समय नीतीश कुमार ने पीएम को आश्वस्त किया था कि पहले वे कहीं चले गए थे लेकिन अब हमेशा उनके साथ ही रहेंगें।
जमुई में पीएम को सुनने के लिए उमड़ी भीड़
प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए जमुई ही नहीं झारखंड के आसपास के इलाके से बी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। पीएम मोदी दिन के 11 बजे झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वे हेलिकॉप्टर से लगभग 12 बजे जमुई के खैरा प्रखंड के बल्लोपुर सभा स्थल पहुंचें। सभा में मौजूद लाखों लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका भव्य स्वागत किया। लगभग एक घंटा रूकने के बाद एक बजे जमुई से देवघर के लिए रवाना हो गए।
बिहार में पीएम मोदी करेंगे 12 से 15 रैलियां
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में सभी चालीस सीटों को जीतने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं और इसके लिए तय किया गया है कि प्रधानमंत्री बिहार में 12 से 15 रैलियां करेंगे। जमुई की सभा के 72 धंटे बाद ही यानी 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नवादा में भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
इसको लेकर एनडीए के सभी घटक दलों ने जमकर तैयारी की है। बिहार के उपमुख्यमंरी सह बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के अलावा लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान , हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी पीएम के साथ मौजूद रहे।
2019 में भी पीएम ने जमुई से ही किया था चुनावी शंखनाद
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमुई के इसी मैदान से चुनावी अभियान का शंखनाद किया था उस समय चिराग पासवान लोजपा के टिकट पर जमुई से एनडीए के उम्मीदवार थे। इस बार चिराग पासवान के बहनोई अरूण भारती एनडीए के प्रत्याशी हैं। चिराग पासवान इसबार हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस मौके पर चिराग पासवान ने पीएम को भरोसा दिया कि एनडीए के सबी घटक दल मिल कर उनके अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करेंगे|