Relationship Tips

Relationship Tips: पार्टनर से बहस करने के बाद कभी ना करें ये गलतियां, वरना बिगड़ सकती है बात

Relationship Tips: एक रिलेशनशिप में प्यार और विश्वास का होना बहुत जरूरी होता है (Relationship Tips) और इस रिश्ते में रहते हुए कपल्स के बीच लड़ाई-झगड़ों का होना आम बात है। कुछ लोगों की आदत होती है कि वे लड़ाई के कुछ मिनटों के बाद ही जल्दी से समझौता कर लेते है और इस लड़ाई को सुलझाने के चक्कर में कई बार चीजें गलत हो जाती हैं। इसके बाद हमारे पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता। आज के इस आर्टिक्ल में हम ऐसी ही गलतियों के बारे में बात करने जा रहे है जिसे करने से हर कपल को बचना चाहिए।

लड़ाई के कारणों को याद करना

कई बार ऐसा होता है कि लड़ाई या बहस करने के बाद मामला शांत हो जाता है। लेकिन कई बार महिलाओं की आदत होती है कि बहस के कारणों को याद करते है कि लड़ाई क्यों हुई थी। इससे आपके बीच बहस कभी खत्म ही नहीं होगी। क्योंकि आपके मन में पुरानी बातों को लेकर बातें जमा रहेगी जो आपके रिश्ते के लिए एक चिंगारी का काम करेगी। इससे अच्छा है कि अगर आप किसी भी बहस को खत्म करना चाहते है तो उसके कारणों का ना याद करे या ही सामने वाले को याद दिलाए। आपकी इस आदत से पार्टनर भी नाराज हो सकता है।

सुलह का दिखाना नहीं

Relationship Tips

अगर आप सच में रिश्तों को बनाए रखना चाहते है तो किसी भी प्रकार की लड़ाई,बहस या विवाद होने के बाद उसे बात को दिल से खत्म कर दे। लेकिन कभी भी इसका दिखावा ना करे। क्योंकि कई बार मन में छुपी बात विवादों के दौरान सामने आती है और इससे एक और नया विवाद शुरू हो जाता है। अगर आपकी गलती हो तो माफी मांग ले और सामने वाले की हो तो बातों को समझ कर विवाद को खत्म कर दे। ऐसी परिस्थिति में कपल्स सुलह होने का दिखावा करते है और पार्टनर के प्रति में मन में बातों को रख लेते है। इससे रिश्ते अच्छे नहीं होते और ज्यादा समय तक टिक भी नहीं पाते।

बातचीत का मौका

किसी भी विवाद को सुलझाने में जल्दबाजी ना दिखाए। अगर किसी बड़े व गंभीर बात पर बहस हो रही है तो पहले अपने पार्टनर को शांत होने का मौका दे और सही मौके का इंतजार करे। गुस्से में बात करने से झगड़ा ज्यादा बिगड़ सकता है और इस वजह से आप सही निर्णय नहीं ले पाते। इस​लिए लड़ाई के बाद दोनों थोड़ा स्पेस ले और शांत दिमाग से सोचे।

ये भी पढ़ें :– Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि 2024 पर बनेगा राजयोग इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत