Weather Change in MP: अप्रैल मांह के पहले ही सप्ताह में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मध्यप्रदेश में अचानक मौसम में भारी बदलाव आने के संकेत हैं। मौसम विभाग का दावा है कि अगले 6 से 8 अप्रैल तक राज्य के अनेक हिस्सों में मौसम बदला रहेगा। राज्य के भोपाल, इंदौर-उज्जैन में गरज के साथ बूंदा-बांदी के आसार है तो बिजली कड़कने की भी संभावना जतायी जा रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ग्वालियर-जबलपुर समेत कई जिलों में तोज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा। देश के पश्चिमी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन से बने सिस्टम की वजह से मौसम में भारी फेरबदल की संभावना जतायी जा रही है। हालांकि शुक्रवार को अधिकांश हिस्सों में दिख रहा गर्मी का असर
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने में पूरे मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश का ट्रेंड रहेगा। आंकड़े बता रहे है कि पिछले दस सालों में सात साल अप्रैल महीने में आंधी और बारिश का ट्रेंड रहा है। कहा तो यही जा रहा है कि 6 अप्रैल से मौसम बदल जाएगा। राज्य के पूर्वी हिस्से के जिले जैसे-जबलपुर, रीवा आदि में मौसम में बदलाव ज्यादा प्रभावित करेगा।
मौसम में बदलाव का यह है कारण
मौसम के जानकार कह रहे है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण हवा से नमी आ रही है। इससे प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बूंदाबांदी का असर दिखना शुरू हो गया है। यह इसलिए हो रहा है कि 5 अप्रैल यानी आज से ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव हो रहा है। इस वजह से 6, 7 और 8 अप्रैल को राज्यभर में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। विभाग की तरफ से कुछ हिस्सों में बिजले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और शहडोल में हल्की से तेज बारिश हो सकती है । वहीं भोपाल , भिंड, मुरैना देवास, शाजापुर , उज्जैन, सीहोर में गरज और चमक के साथ बूंदा-बांदी हो सकती है।
इसी तरह सात अप्रैल को राज्य के ग्वालियर, शिवपुरी, बैतूल, अशोकनगर, दतिया , हरदा हरदा,नर्मदापुरम,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में ओले पड़ने और तेज बारिश के आसार हैं। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, देवास, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन में गरज-चमक और बूंदाबांदी के हालात बने रहेंगे।
जानकारी के अनुसार पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार जगह-जगह ओले गिरने का भी अनुमान है।
इसे भी देखें : Eid Al-Fitr 2024 Date: जानिये भारत में कब मनायी जाएगी ईद उल फितर, क्या है इसका महत्व
राजधानी भोपाल में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश का अनुमान
बताया गया है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच अप्रैल से बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं छः अप्रैल को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है। 7 और 8 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे।
समय से पहले गर्मी का सितम , मंडला सबसे ज्यादा गर्म
मौसम वैज्ञानिक यह देखकर हैरान है कि जिस सिस्टम की एक्टिविटी से मौसम में बदलाव होता है उसके एक्टिव होने से पहले ही गर्मी का असर शुरू हो गया है। गुरूवार को राज्य का मंडला सबसे गर्म शहर रहा। यहां दिन का तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, नर्मदापुरम, सिवनी और सतना में भी पारा 40 डिग्री के पार रहा।
इसके अलावा रीवा,सागर, मलाजखंड और खंडवा में तापमान 39 डिग्री रहा तो भोपाल में 36.3,इंदौर में 36.6 डिग्री ग्वालियर में 36.5, जबलपुर में 38.5 और उज्जैन में पारा 36.5 डिग्री दर्ज किया गया।