Parenting Tips: हर माता पिता चाहते है कि उनका बच्चा जल्द ही आत्मनिर्भर यानी इंडिपेंडेंट (Parenting Tips) बन जाए और वह खुद की सूझबूझ से सही निर्णय ले सके। बच्चों के बड़े होने के साथ ही माता पिता बच्चों को अच्छी आदतें सीखाना भी शुरू करते है। उसके हर कार्य पर नजर रखने से लेकर उसके छोटी बड़े कामों में जाने अनजानें में मदद करना उसे आपके प्रति डिपेंडेंट बना देता है। जिसकी वजह से वह अपने निर्णयों से लेकर हर काम में डिपेंडेंट रहने लगता है। अगर आप अपने बच्चे को बिना किसी तनाव और सहयोग के आत्मनिर्भर बनाना चाहते है तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है। जिसे अपनाने से आप अपने बच्चे के विकास में सहयोग करते हुए उसे आत्मनिर्भर बना सकते है। आइए जानते है क्या है वो टिप्स :-
टास्क ज्यादा आसान ना हो
काफी माता पिता अपने बच्चों को बहुत आसान से टास्क देते हे और उसमें भी उसकी हेल्प करने लगते है। इससे बच्चा खुद से वह कार्य नहीं कर पाता। अगर आप अपने बच्चे को आत्मनिर्भर बनाना चाहते है तो उसके लिए टास्क को ज्यादा आसान ना बनाएं। इसकी शुरूआत आप ऐसे कर सकते है कि अपना स्कूल बैग खुद से तैयार करना, खाने के बाद बर्तन सिंक में डालना और टॉयज को टोकरी में रखना। इससे वह आत्मनिर्भर बनने लगेंगे।
बच्चों को गलतियां करने दे
कई बार माता पिता बच्चों को गलतियां करने से रोक देते है और अगली बार बच्चा फिर से वहीं गलती करता है। ऐसी परिस्थिति में बच्चों को गलती करने देना चाहिए। क्योंकि बच्चे गलतियों से ही सबसे ज्यादा सीखते है। एक बार गलती करने पर आप उन्हें प्यार से समझाए इसके बाद वह खुद की गलतियों से स्वयं ही सीख जाएंगे। इससे वह धीरे धीरे आत्मनिर्भर बनने लगेंगे।
थोड़ा स्पेस दे
कई बार हर समय बच्चे के साथ और पास रहने से वह बंधन महसूस करने लगते है। जब आप बच्चों को थोड़ा खुद का स्पेस देंगे तो वह खुद के प्रति जिम्मेदार बनेंगे। बच्चों के व्यवहार और कार्य पर नजर बना कर रखें लेकिन हर बात पर टोकाटाकी ना करे। इससे वह चिड़चिड़े स्वभाव के बन सकते है।
फैसले लेने करें मदद
बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में उनको फैसले लेने दे और कुछ फैसले लेने सहयोग करे। इससे उन में कान्फिडेंस बढ़ेगा और वह आत्मनिर्भर होकर सोच समझ सकेंगे। ऐसा करने से आपका भी रिश्ता मजबूत होगा और बच्चे के करीब आएंगे।
यह भी देखें: Thenmala in Kerala: भारत का पहला प्लांड इको-पर्यटन स्थल, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बायो डाइवर्सिटी के लिए है फेमस