Loksabha Election 2024: राजस्थान में बुजुर्गों ने घर बैठकर चुने अपने नेता, साझा किया अपना ये तजुर्बा…

Loksabha Election 2024: जयपुर। राजस्थान में 93 वर्षीय कमला देवी ने आज घर बैठे ही मतदान किया। कमला मतदान केंद्र पर मतदान करने जाने में असमर्थ हैं। लेकिन जब निर्वाचन विभाग की टीम आई और घर बैठे ही मतदान करने का अवसर मिला तो कमला देवी अपनी खुशी छिपा नहीं सकी और खुशी के आंसू निकल आए। उन्होंने निर्वाचन विभाग का दिल से आभार जताया। दरअसल लोकसभा आम चुनाव-2024 का आगाज आज होम वोटिंग के साथ हुआ। राजस्थान में प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होम वोटिंग की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा दी है। इसी के तहत लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पहले चरण में 36,558 मतदाताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में 76 हजार 636 वोटरों ने घर बैठे मतदान का ऑप्शन चुना है। वहीं पहले चरण की 12 सीटों पर 36 हजार 558 पात्र मतदाता घर बैठे मतदान कर सकेंगे। जिनमें 27 हजार 443 बुजुर्ग और 9 हजार 115 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग विकल्प को चुना है। निर्वाचन आयोग की टीम इन मतदाताओं के घर पहुंचकर इनसे वोट डलवाएगी।

मतदाता जता रहे होम वोटिंग पर खुशी

झुंझुनूं के मंड्रेला कस्बे की 90 वर्षीय भंवर कंवर आयु होने के कारण मतदान केंद्र पर जा कर मतदान करने में असमर्थ थी। उन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुना और शुक्रवार को घर बैठे वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की इस मानवीय पहल से मैं आज घर पर बैठे-बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कर पा रही हूं। इस नवाचार से चुनावों के प्रति बुजुर्गों में भी एक नई उर्जा का संचार होगा।

यह भी पढ़े : Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan: महासंग्राम में नेताओं के शब्द बाण, ओम की चड्ढी से लेकर…क्या-क्या बोले नेता?

 

असुविधा से हुआ बचाव

होम वोटिंग के पहले दिन 87 वर्षीय एन. आर. माथुर ने भी होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाया। जैसे ही होम वोटिंग के लिए मतदान दल उनके निवास पर पहुंचे उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने मतदान कर कहा कि मन प्रफ्फुलित है कि निर्वाचन आयोग मतदान स्थल को हमारे घर तक पहुंचा कर हमारा मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि मतदान स्थल दूर होने के कारण उन्हें कई प्रकार की असुविधा होती थी। अब होम वोटिंग की सुविधा के कारण वह घर बैठे ही वोट दे पा रहे हैं।

 

यह भी पढ़े :Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan : हाडौती में सियासी जंग…अब बिरला ब्रदर्स के खिलाफ शिकायत ?

 

दो चरणों में होगा मतदान

प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 से 13 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा।

 

यह भी पढ़े : Loksabha Election 2024 Pm Modi Churu: पीएम मोदी का शेखावाटी में शंखनाद…बोले- तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिला ही नहीं पूरा परिवार सुरक्षित हुआ

विधान सभा चुनावों से 15 हजार ज्यादा मतदाता करेंगे होम वोटिंग

होम वोटिंग को लेकर बुजुर्गों और दिव्यांगों में क्रेज देखा जा रहा है। होम वोटिंग की प्रक्रिया को राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भी अपनाया गया था। उस चुनाव के दौरान 61 हजार 628 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग में पंजीकरण करवाया था। इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 76 हजार 636 तक पहुंच गया है। इस तरह इसमें करीब 15 हजार की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ये स्थिति तब है जबकि निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों में लागू बुजुर्गों की आयु पात्रता 80 वर्ष की बजाय 85 वर्ष कर दी है। इसके बावजूद ये बढ़ोत्तरी मतदान के प्रति बुजुर्गों की जागरूकता को दिखाती है।