SRH vs CSK: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ। इस मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेट से हराया। दिल्ली से हार के बाद अब चेन्नई को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। तो अब चेन्नई के फैंस निराश हैं। बता दें कि ये वही टीम है जिसने आईपीएल के इस सीजन में इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 सीजन का 18वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
मौजूदा चैंपियन CSK की यह लगातार दूसरी हार
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 50 रन बनाए। मौजूदा चैंपियन सीएसके की यह लगातार दूसरी हार है। मौजूदा सीजन में अपना पहला मैच खेलने उतरे नितीश रेड्डी ने छक्के के साथ मैच खत्म किया। उन्होंने पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर दीपक चाहर को जोरदार छक्का लगाया। इससे पहले दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं आज सनराइजर्स हैदराबाद की चार मैचों में ये दूसरी जीत रही।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम स्कोरकार्ड (166/4, 18.1 ओवर)
अभिषेक शर्मा 37(12)
ट्रैविस हेड 31(24)
ऐडन मार्कराम 50(36)
शाहबाज अहमद 18(19)
हेनरिक क्लासेन 10(11)*
नितीश रेड्डी 14(8)*
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान एडेन मार्कराम ने 36 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। जबकि इम्पैक्ट प्लेयर हेड ने 24 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। चेन्नई की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
चेन्नई सुपर किंग्स स्कोरकार्ड (165/5, 20 ओवर)
रचिन रवीन्द्र 12(9)
रुतुराज गायकवाड़ 26(21)
शिवम दुबे 45(24)
अजिंक्य रहाणे 35(30)
डेरिल मिशेल 13(11)
रविद्र जड़ेजा 31(23)*
एमएस धोनी 1(2)*
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक चार में से दो मैच जीते हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 4 में से 2 मैच जीते हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 20 मैच खेले जा चुके हैं। सीएसके ने इस दौरान 14 मैच जीते हैं। जबकि सनराइजर्स ने छह मैच जीते हैं।
ये भी पढ़ें: Ashok Of Muzaffarpur: पीएम मोदी को भगवान मानने वाले अशोक ने इस बार लिखवाया अबकी बार 400 पार…