Weather changed in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में सियासी गर्मी बढ़ रही है, लेकिन मौसम का ठंडा हो गया है। शुक्रवार को कई जिलों में बारिश के बाद मरुभूमि का चढ़ता पारा थम गया। आमतौर पर इन दिनों में राजस्थान के जिन जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान रहता है, वहां का तापमान अभी 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच है। वहीं आज शनिवार को भी राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मरुभूमि में बारिश- ओले
राजस्थान की गर्मी जगजाहिर है, यहां अप्रैल आते- आते अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाता है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ ने मरुभूमि के चढ़ते पारे की रफ्तार थाम ली है। शुक्रवार को जयपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई, तो बीकानेर, टोंक, अजमेर के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई। जैसलमेर के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे।
यह भी पढ़ें : Weather Update : राजस्थान में बारिश के साथ कहां गिरे ओले…जानिए मौसम का ताजा हाल
कोटा में रहा सर्वाधिक तापमान
पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश के बाद अधिकांश जिलों के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान कोटा में दर्ज किया गया। जयपुर का तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सबसे कम 33.4 डिग्री सेल्सियस तापमान उदयपुर का रहा।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan: महासंग्राम में नेताओं के शब्द बाण, ओम की चड्ढी से लेकर…क्या-क्या बोले नेता?
आज इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग की ओर से आज शनिवार को भी कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार को जयपुर, भरतपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, अलवर, बारां, कोटा, टोंक, सवाईमाधोपुर जिलों में बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर सबसे ज्यादा राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में ही देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: राजस्थान में बुजुर्गों ने घर बैठकर चुने अपने नेता, साझा किया अपना ये तजुर्बा…