Indore News

Indore News: इंदौरियों का चुनावी रंग, बांट रहे मोदी की गारंटी वाली 5 फ्लेवर की चाय “फ्री”

Indore News: चुनाव का सीजन चल रहा है और ऐसे में कई तरह की खबरें लोगों को देखने के लिए मिल जाती हैं। जनता का ध्यान खींचने के लिए नेता और उनके समर्थक भी कुछ न कुछ अलग करने से नहीं चूकते हैं। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर “मोदी की चाय” चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, बीजेपी के वरिष्ट नेता एवं इंदौर नगर निगम के एम आई सी मेंबर मनीष शर्मा ने मोदी की गारंटी वाली चाय की स्टॉल लगाई गई है, जो काफी आकर्षण का केंद्र भी बनी हुई है।

स्टॉल पर पांच तरह के फ्लेवर वाली चाय बनाई गई है, जो लोगों को भी खूब रास आ रही है। और फिर चाय फ्री में मिल रही हो, तो कहना ही क्या? बीजेपी नेता मनीष शर्मा ने कहा कि इंदौर की अलग-अलग विधानसभाओं में यह चाय का स्टॉल लगाया जाएगा। इसके अलावा जहां पर भी बीजेपी के बड़े कार्यक्रम होंगे, वहां पर भी इस स्टॉल को लगाया जाएगा। यह चाय पांच फ्लेवर में लोगों को मिल रही है, जिनका नाम आपके लिए यहां बताए जा रहे हैं। जनता भी चाय की चुस्की लेने से नहीं चूक रहे हैं। आकर्षण का केंद्र रही इस टी स्टॉल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है और चाय का आनंद ले रही है।

ये हैं 5 फ्लेवर वाली चाय के नाम

1. अबकी बार 400 पार (स्पेशल चाय)
2. धन्यवाद मोदी (बेहतरीन चाय)
3. भाजपा है मेरी जान (सुपर चाय)
4. मोदी है, तो मुमकिन है (कड़क चाय)
5. आत्मनिर्भर भारत (टिमटिम चाय)

स्टॉल का नाम रखा “मोदी की गारंटी”

पांच फ्लेवर वाली इस चाय की स्टॉल का नाम “मोदी की गारंटी” रखा गया है। इसके अलावा इस थड़ी पर अबकी बार 400 पार, फ्री टी रथ, पांच स्पेशल चाय जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं। यह नाम मोदी सरकार के काम की गारंटी और योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के तौर पर रखा गया है।

पांच तरह के फ्लेवर पर मनीष शर्मा ने कहा कि बीजेपी की योजनाएं, आयुष्मान भारत, पीएम सम्मान निधि, पीएम आवास योजना सहित अन्य जो जनहित काम बीजेपी ने किए हैं उन्हीं के नाम पर लोगों को यह चाय पिलाई जा रही है। इस स्टाल के जरिए भाजपा अपना प्रचार-प्रसार तो कर ही रही है, साथ ही चाय की चुस्की के साथ कई तरह की अलग-अलग जानकारी भी जनता को दी जा रही हैं। बता दें कि आज इस स्टॉल को इंदौर के बीजेपी कार्यालय के बाहर लगाया गया।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Khajuraho seat: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर बोला जोरदार हमला, कहा- लोकतंत्र को कुचल देना चाहती है भाजपा

बीजेपी नेताओं ने भी बनाई चाय

यह चाय का स्टॉल काफी आकर्षण बनाए हुए है। इस का फायदा कई भाजपा नेता उठा रहे हैं। आखिर बहती गंगा में हाथ कौन नहीं धोना चाहेगा? नेता भी चाहते हैं कि वे हमेशा हाईलाइट रहें, इसीलिए तो स्टॉल पर मंत्री तुलसी सिलावट ने भी पहुंचकर चाय बनाई और मोदी की गारंटी की बात कही।

इसके अलावा लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी चाय बनाकर जनता को पिलाई। बता दें कि टी स्टॉल को अबकी बार 400 पार, फ्री टी रथ, मोदी की गारंटी और पांच स्पेशल चाय जैसे नारे लिखे हुए हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी की फोटो भी लगी हुई है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : राजस्थान में आज सियासी सैटरडे…कहां जुटेंगे पीएम मोदी सहित भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज ?