Loksabha Election 2024 Sonia Attack On PM Modi : जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। राजस्थान की धरती से आज कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से देश में ऐसे नेता सत्ता में हैं, जो लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं।
संविधान बदलने की कोशिश का हम जवाब देंगे- सोनिया
कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जयपुर में चुनावी सभा की। वहीं न्याय पत्र भी जनता के सामने रखा। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है, लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है। संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। यह तानाशाही है, जिसका हम सब जवाब देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चारों तरफ अंधकार बढ़ा है, हम न्याय की रोशनी खोजेंगे।
सोनिया गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला@INCIndia#congress #soniagandhi #loksabha#loksabhaɛlections2024 #OTTIndia pic.twitter.com/iAukxAqx5b
— Hind First (@Hindfirstnews) April 6, 2024
मोदी जी झूठों के सरदार हैं
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने कहा कि हमने पांच न्याय गारंटी के तहत 25 गारंटी दी हैं, हमारी सरकार आई तो सभी गारंटी को अमल में लाएंगे। हम झूठ बोलने वाले नहीं हैं, जैसा मोदी बोलते हैं। वो हर जगह जाते हैं और कुछ ना कुछ झूठ बोलकर आते हैं। मैं पूछना चाहता हूं उन्होंने जो गारंटी दी, उनमें से कौनसी पूरी की है? मोदी ने कहा था कांग्रेस के लोग काला धन रखे हैं, उसे लाकर 15-15 लाख दूंगा, यह पंद्रह लाख भी आपको नहीं मिले। मोदी ने कहा था किसानों की आबादी दोगुना कर दूंगा, क्या उन्होंने किया। मोदी जी झूठों के सरदार हैं। राजस्थान में पीएम मोदी कहते हैं मैंने धारा 370 हटा दिया, ये बात वो जम्मू कश्मीर जाकर बोलें, यहां क्यों बोलते हैं? उन्होंने चंबल घाटी परियोजना, पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर पीएम पर हमला बोला।
यह भी पढ़ें : Indore News: इंदौरियों का चुनावी रंग, बांट रहे मोदी की गारंटी वाली 5 फ्लेवर की चाय “फ्री”
मोदी की गारंटी देने की नहीं है- खड्गे
खड्गे ने कहा कि मोदी इस बार नया ड्रामा लाए हैं। वो पार्टी का नाम भी नहीं बोलते, कहते हैं मोदी की गारंटी है। लेकिन मोदी की गारंटी नहीं देने की है। जबकि हमने हिमाचल और कर्नाटक में गारंटी दी और इसे लागू किया। तेलंगाना में भी हमने अपनी गारंटी लागू कीं। मोदी जी देश को भ्रमित कर रहे हैं, उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया। मोदी बोलते हैं कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। हम अपना सारा हिसाब दे रहे हैं। वो हिसाब दें, उन्होंने क्या काम किया। विदेश नीती में भी उन्होंने कहा कि देश मजबूत हुआ। हमारे जमाने में तो इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश आजाद करवाया। खड्गे ने कहा कि उन्होंने सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला और सदन चलाया। अगर ऐसे सदन चलाते हो तो आप कौनसी डेमोक्रेसी में हो। सबसे बड़ी लडाई लोकतंत्र और देश के संविधान को बचाने की है। भाजपा के कई नेता कह चुके हैं कि इस देश का संविधान हम बदल देंगे।
संघर्ष की आवाज है न्याय पत्र- प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने आपके सामने जो न्याय पत्र रखा है, उसे न्याय पत्र नाम इसलिए दिया है क्योंकि यह संघर्ष की आवाज है। बेरोजगारी चरम पर है। लेकिन 10 साल से भाजपा ने कुछ नहीं किया। वहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में भले ही हम सरकार नहीं बना पाए, लेकिन 2024 में बदलाव होगा और INDIA गठबंधन की जीत होगी।
Rajasthan, Jaipur: "This is not a list of announcements that we will forget after the elections; this is the voice of a struggle, the voice of this country, which is demanding justice," says Priyanka Gandhi Vadra. pic.twitter.com/MHcJmC7QfE
— IANS (@ians_india) April 6, 2024