महाकौशल का दिल जीतने में लगे मोदी और राहुल, आज पीएम तो कल राहुल महाकौशल में.
Modi in MP:Jabalpur.एमपी की 29 सीटों को जीतने के मंत्र से बीजेपी पूरे जी जान से चुनावी तैयारी में जुटी है, पीएम मोदी का जबलपुर दौरा भी अहम माना जा रहा है, खासतौर से महाकौशल में पीएम मोदी से पहले पार्टी के अध्यक्ष नड्डा यहां आए , जनता से आशीर्वाद लिया और अपने कार्यकर्ता को जीत के मंत्र का पाठ पढ़ाया.
मोदी का फोकस महाकौशल पर
बीजेपी के गढ़ रहे महाकौशल को लेकर पार्टी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती,लिहाजा पहले नड्डा यहां पर आते हैं और अब मोदी जबलपुर में रोड शो करेंगे. कांग्रेस को तगड़ा झटका बीजेपी तभी दे चुकी है, जब जबलपुर के महापौर जगत बहादुर ने बीजेपी ज्वाइन किया. ये भी कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते थे. पहले बीजेपी की प्लानिंग ये थी कि शहर की उन सड़कों पर मोदी का रोड शो कराया जाए , जहां आबादी ज्यादा है , लेकिन सिक्योरिटी के चलते मोदी का तंग गलियों से गुजरने की परमिशन नहीं दी गई, अब खुले रोड पर मोदी का रोड शो होगा . शाम को ये रोड शो होगा.
गढ़ के बावजूद क्यों पहले चुना महाकौशल
महाकौशल पर बीजेपी का फोकस इस वजह से है कि इस गढ़ से कमलनाथ भी आते हैं , भले ही वो जबलपुर के न हो लेकिन छिंदवाड़ा में उनके गढ़ को तमाम कोशिश और लहर के बाद भी बीजेपी यहां की सातों सीटें हार गई थी. हालांकि लोकसभा का जिक्र करें तो 28 सालों से कांग्रेस यहां सांसद का चुनाव नहीं जीती है. महाकौशल में आठ जिलें आते हैं जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, बालाघाट और छिंदवाड़ा. यहां से पांच लोकसभा सीटे हैं.
2018 विधानसभा में बीजेपी को भारी नुकसान हुआ
उस वक्त सीएम शिवराज सिंह थे, आदिवासियों के लिए तमाम एलान किए गए लेकिन कोई भी काम न आया, और यहां पर आदिवासी सीटों पर बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा, कांग्रेस ने आठ जिलों की आरक्षित 13 सीटों में से 11 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसी कोे देखते हुए 2023 के चुनावों में बीजेपी ने 39 सीटों पर काफी पहले सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया था.
मोदी यहां पर तीन बार आए थे
विधानसभा चुनावों में मोदी इस आदिवासी इलाके में आए और आदिवासियों का दिल जीतने की कोशिश की.जिसका नतीजा विधानस्भा चुनावों में देखने को मिला , हालांकि छिंदवाड़ा में मोदी और नड्डा की रैलियां नहीं की गई थीं , पर मुख्यमंत्री सहित केद्रीय मंत्रियों के दौरे और सभाएं छिंदवाड़ा में देखने को मिली.
ये भी पढ़े: मोदी भरेंगे हुंकार:https://www.ottindia.app/lok-sabha-election-2024
राहुल कल मंडला औंर शहडोल में
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मंडला और शहडोल में चुनावी सभाएं करने वाले हैं. दोनों की सीटें आदिवासी बाहु्ल्य हैं.वहीं प्रियंका गांधी भी 15 अप्रैल को विंध्य में रहेगीं वे सतना में सिद्धार्थ कुशवाह के पक्ष में चुनावी सभी करेंगी.राहुल और प्रियंका की एमपी में पहली चुनावी सभाएं होगीं