IRCTC Kashmir Tour Package: अब IRCTC कराएगा कश्मीर की खूबसूरत वादियों की सैर, जानें कश्मीर टूर पैकेज का पूरा प्लान
IRCTC Kashmir Tour Package: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही लोग देश-विदेश में घूमने को लेकर (IRCTC Kashmir Tour Package) कई योजनाएं बनाते है और इन में से लोगों की सबसे पहली पसंद हिल स्टेशन और ठंडी वादियां होती है। अगर आप भी अपनी छुट्टियों के लिए घूमने की योजना बना रहे है तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक नया टूर पैकेज लेकर आया है।
इस नए पैकेज में आईआरसीटीस कम बजट में अपने यात्रियों को कश्मीर घूमने का सुनहरा अवसर दे रहा है। कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना गया है और वहां की प्राकृतिक सुंदरता व खूबसूरत वादियां पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। जिसकी वजह से हर साल लाखों सैलानियां गर्मियों में इस जगह का आनंद उठाने के लिए यहां आते है। ऐसे में आपको भी इस टूर का आनंद लेना चाहिए। आज हम आपको इस नए टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।
इतने दिनों को होगा टूर
आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 5 रातों और 6 दिनों का होगा। जिसमें यात्रियों को कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर सहित कई प्रसिद्ध स्थानों की सैर कराई जाएगी। इस टूर पैकेज का नाम MYSTICAL KASHMIR EX HYDERABAD है और इस टूर की शुरूआत 12 अप्रैल 2024 से हैदराबाद से होगी। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट के द्वारा सफर कराया जाएगा।
इतने रूपए होगा किराया
वहीं MYSTICAL KASHMIR EX HYDERABAD टूर की पैकेज के किराए की बात करें तो अगर आप इस टूर में अकेले सफर करने वाले है तो आपको 58,565 रुपये देने होंगे। अगर आप दो लोग साथ में सफर करने वाले है तो प्रति व्यक्ति का किराया 52,930 रुपये लगेगा और आप तीन लोग साथ सफर करने जा रहे है तो आपको प्रति व्यक्ति का किराया 51,300 रुपये देना होगा। बता दें कि इस पैकेज में आपको किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी। क्योंकि एक बार बुकिंग करने के बाद यात्रियों की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा। इस पैकेज में यात्रियों को यात्रा करने से लेकर रूकेन,नाश्ता,लंच और डिनर तक की सारी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए आपसे अलग से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।