Rahul Gandhi News: शहडोल। चुनाव का महाकुंभ जारी है और देशभर में अलग-अलग पार्टियां चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई हैं। ना तो नेताओं के पैर रूक रहे हैं और ना ही उनकी गाड़ी के पहिए थम नहीं रहे हैं। जहां बीजेपी दिन-रात प्रचार में लगी हुई है, वहीं कांग्रेस भी लगातार भागदौड़ में लगी हुई है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर निकलकर सामने आई है, जिससे सभी लोग भौंचक्के रह गए हैं। मध्य प्रदेश से चुनाव प्रचार की शुरूआत करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में ईंधन कम होने की वजह से उड़ान को रद्द करना पड़ा।
यहां से मंगाया है फ्यूल
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में फ्यूल कम होने की वजह से वह उड़ान नहीं भर सका। चौपर में डालने के लिए अतिरिक्त फ्यूल को जबलपुर से मंगाया गया है। इसके अलावा मौसम खराब होने के कारण फ्यूल आने में भी देरी होगी। इस कारण राहुल गांधी आज रात शहडोल में ही बिताएंगे। बता दें कि राहुल गांधी के ठहरने का इंतजाम सूर्या इंटरनेशनल होटल में किया गया है। राहुल गांधी का जनसभाओं को संबोधित करने का शेड्यूल सोमवार को तय किया गया था, जिसमें पहले चरण में मंडला और शहडोल शामिल था। वे जनसभा के बाद शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में पहुंचे, लेकिन ईंधन कम होने की वजह से उन्हें होटल में रुकना पड़ा। सुरक्षा के लिहाज से यहां पर बड़ी तादात में सिक्योरिटी को तैनात किया गया है।
फ्यूल कम होने की वजह से नहीं उड़ सका राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, MP में रुकेंगे रात@RahulGandhi @jitupatwari #MPNews #helicopter #viralnews #Politics #Congress #OTTIndia pic.twitter.com/iA8hBHrjio
— OTT India (@OTTIndia1) April 8, 2024
जीतू पटवारी का आया बयान
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पानी गिरने से मौसम खराब है। हेलीकॉप्टर का फ्यूल आने में भी देरी होगी। मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर उड़ने में परेशानी होगी। पायलट का भी यही कहना है। इसके अलावा जब जबलपुर तक रोड वाले रास्ते की बात की गई, तो मौसम को देखकर उसे भी टाल दिया गया।