Lok Sabha Elections 2024: शहडोल। सोमवार को पहले चरण के मतदान में शहडोल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि यह दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक तरफ कांग्रेस पार्टी दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस। हम आपको आदिवासी कहते हैं, वो आपको वनवासी कहते हैं। आदिवासी का मतलब जो इस देश के इस धरती के पहले वारिस हैं। देश में उन्हें जल, जंगल और जमीन का हक मिलना चाहिए, क्योंकि वह हिंदुस्तान के पहले मालिक और निवासी हैं।
राहुल गांधी ने शहडोल में जनसभा को संबोधित किया
राहुल गांधी ने मंडला और शहडोल लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। राहुल गांधी आज शाम करीब 4 बजे शहडोल पहुंचे। वह जमुई हेलीपैड से बुढार-शहडोल मार्ग से बस स्टैंड बायपास होते हुए बाणगंगा मेला मैदान पहुचें। यहां मंच पर उनका आदिवासी परंपरा से स्वागत किया गया। राहुल गांधी ने कहा कि जब जंगल ही गायब हो जाएंगे तो आप कहा जाएंगे, आप वनवासी हो। यह आपका इतिहास है, आपके इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है।
आदिवासी इस धरती के पहले वारिस: राहुल
आदिवासी का मतलब जो इस देश के इस धरती के पहले वारिस हैं। देश में उन्हें जल, जंगल और जमीन का हक मिलना चाहिए, क्योंकि वह हिंदुस्तान के पहले मालिक और निवासी हैं। भाजपा कहती है कि आप वनवासी हैं, वनवासी का मतलब जो जंगल में रहते हैं। वनवासी का मतलब जो जंगल में रहते हैं, उन्हें ना जमीन का हक है, ना जंगल का हक है और ना जल का हक है। उन्हें कोई अधिकार नहीं मिलनी चाहिए।
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का शंखनाद करने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर शहडोल में उड़ान नहीं भर सका। फ्यूल कम होने की वजह से हेलीकॉप्टर को रोकना पड़ा। उन्हें शहडोल के सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहराया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। जबलपुर से अतिरिक्त फ्यूल मंगाया गया है। मौसम खराब होने की वजह से फ्यूल आने में देरी होगी।
राहुल गांधी शहडोल में नाइट हॉल्ट करेंगे
Lok Sabha Elections 2024 में चुनावी प्रचार जोरों पर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मौसम खराब है। बारिश के कारण फ्यूल आने में देरी होगी। मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर अब उड़ान नहीं भर सकेगा। राहुल जी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें शहडोल में रोका गया है। अब मंगलवार सुबह छह बजे वे यहां से रवाना होंगे। राहुल सोमवार की रात शहडोल के सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहरेंगे।
इसे भी देखें-
- Loksabha Election 2024 Gehlot In Gujrat : अहमदाबाद में बोले राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत…20 साल बीजेपी को दिए…अब वैभव को मौका दो
- Dhirendra Shastri In Jodhpur Rajasthan : जोधपुर में बोले धीरेंद्र शास्त्री…कृष्ण लला हम आएंगे…माखन मिश्री खाएंगे…जोधपुर में भी होगी जय-जय
- Kangana Ranaut New Car: कंगना रनौत ने खरीदी लग्जरी कार, राजनीति में बना रही है अपना नाम, वीडियो हुआ वायरल