MC STAN Post: एमसी स्टैन जो कि ‘बिग बॉस 16’ के विजेता रहे चुके हैं। इनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हैं, इनके गानों का तो हर कोई दीवाना है। रैपर सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, अब हाल ही में एमसी स्टैन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख सभी फैंस शॉक हो गए है। एमसी स्टैन ने अपने काम को छोड़ने की बात की है।
एमसी स्टैन नहीं करेंगे रैप सॉन्ग
एमसी स्टैन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बात शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं रैप छोड़ने वाला हूं।’ इसके थोड़ी देर बार ही रैपर ने अपनी स्टोरी डिलीट भी कर दी है। परन्तु अब ये बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है इसका स्क्रीनशॉट काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है। इसपर यूजर्स अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा वह जल्द कुछ नया लेकर आने वाले हैं। एमसी स्टैन ने अभी इस बात पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
MC STAN वर्क
पुणे की मलिन बस्तियों में रहने वाले एमसी स्टेन को आज सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ये अब लाखों फैंस की जान है, MC STAN का रियल नाम अल्ताफ है। वह 12 साल की उम्र से ही इस काम में लगे हुए है। एमसी स्टैन ने अपने करियर की शुरुआत 2018 में गाने ‘वाटा’ से की थी। ये बिगबॉस जीतने के बाद और भी ज्यादा चर्चा में आ गए है इनके रेप को बहुत पसंद किया जाता है।
यह भी पढ़े: Pushpa 2 Teaser अल्लू अर्जुन के ये 4 बड़े फ्रेम, पहला पार्ट से भी हटकर होगी फिल्म
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें