loader

Lok Sabha Election 2024 PM Rally in Balaghat बालाघाट में बोले मोदी- महाकाल का भक्त है, झुकेगा तो जनता या फिर महाकाल के सामने

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election 2024 PM Rally in Balaghat बालाघाट। पीएम ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के बालाघाट में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम की मध्यप्रदेश में दो दिन के भीतर ये दूसरी बड़ी सभा थी। पीएम ने बालाघाट में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर  जोरदार हमला बोला और कहा मुझे धमकी देने की कोशिश ना करें। मोदी महाकाल का भक्त है, झुकेगा तो जनता के सामने या फिर महाकाल के सामने । बालाघाट में पीएम के निशाने पर कांग्रेस और इंडी गठबंधन रही ।

इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला

बालाघाट में पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला । पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करता हूं तो ये लोग मुझे धमकी देते हैं। पीएम ने कहा कि असल में इंडी गठबंधन वालों को मोदी नहीं रोकना है बल्कि देश के विकास को रोकना है, ये लोग मोदी को गालियां और धमकी दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने देश को लूटा है उनसे पाई-पाई वसूल किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि  इंडी गठबंधन के लोग धमकी न दें। मोदी महाकाल का भक्त है। झुकूंगा तो जनता के समाने या फिर महाकाल के सामने देश विरोधी ताकतों को अंजाम तक पहुंचा कर मानूंगा।

पीएम बोले- आदिवासी समाज का उत्थान भाजपा का लक्ष्य

पीएम मोदी ने बालाघाट के उत्कृष्ट विद्यालय में स्थित सभास्थल से बोलते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि देश के आदिवासियों को उनके अधिकारों से कांग्रेस की सरकारों ने वंचित रखा। पीएम ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले आदिवासी सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानी तक का दर्जा कांग्रेस ने नहीं दिया। यही नहीं कांग्रेस ने पहली आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने से रोकने की कोशिश की। उनके खिलाफ अपशब्द कहे। हमारी सरकार गोविन्द गुरू , भागवान बिरसा मुंडा सरीखे तमाम आजादी के दीवानों को उचित सम्मान देने का काम कर रही है। आदिवासी समाज के महान योगदान को सम्मान देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। कांग्रेस की सरकार ने जंगल में रहने वाले आदिवासी समाज को जल जंगल जमीन के अधिकार से वंचित रखा। हमने एक करोड़ से अधिक लोंगों को उनके अधिकारों से लैस किया। वन अधिकार कानून के तहत अदिवासियों को मजबूत किया जा रहा।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Badaun: बदायूं सीट पर सपा नेता शिवपाल यादव पीछे हटे, बेटे आदित्य यादव को सौंपी चुनावी कमान 

केन्द्र और राज्य सरकार के कामों का किया उल्लेख

पीएम मोदी ने बालाघाट की सभा में बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार वंचितो को वरीयता देते हुए काम कर रही है। समाज के दलित पिछड़ा, आदिवासी वर्ग को हमने सम्मान दिया है पिछली सरकार ने जिनको पहचान से भी वंचित किया था। हमारी सरकार साढ़े पांच करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। 44 लाख गरीब वंचित लोगों को पक्का घर देने के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। पहले 10 फीसदी घरों में भी नल का पानी नहीं था हमने बहुत कम समय में एमपी के 70 लाख घरों में नल से जल की सुविधा दी है। किसानों के खाते में समय पर पैसे दिए जा रहे है।

जो विकास हुआ वह फुलझड़ी है विकास का रॉकेट छोड़ना बाकी है

प्रधानमंत्री मोदी ने बालाघाट के लोगों को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार एम पी का कायाकल्प कर रही है। बालाघाट की हैंडलूम साड़ियों को जीआई टैग मिले इसके लिए काम कर रही है। पीएम ने कहा कि अभी जितना काम हुआ है ये तो अभी ट्रेलर है अभी तो बहुत कुछ करना है। पीएम ने कहा कि अभी जो विकास के काम हुए हैं वह तो रॉकेट छोड़ने से पहले छोड़ी जाने वाली फुलझड़ी है। अगली पाली में देशभर में विकास का रॉकेट दागा जाएगा। पीएम ने कहा कि अभी देश को बहुत आगे ले कर जाना है। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, मोदी मेहनत करता है क्योंकि उसके लक्ष्य देश के लिए बहुत बड़ा है।

प्रधानमंत्री ने बालाघाट से भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी और मंडला से भाजप प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते  के लिए वोट करने की अपील की। इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Live: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को लगा हाईकोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका खारिज

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]