loader

Real-Life Thugs Bunty-Babli : मोहब्बत चढ़ी परवान, फिर..बंटी बबली फिल्म देखकर बने चोर, जानें अब किस हाल में

Indore News

Indore News : इंदौर। फिल्में भारतीय जनजीवन को गहरे से प्रभावित करतीं हैं। फिर जब प्यार को परवान चढ़ाने के लिए अपराध का सहारा लेने जैसे मुद्दों को ग्लैमराइज कर बड़े पर्दे पर दिखाया जाता है तो समाज में कई बंटी बबली पैदा हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना प्रयागराज में भी घटी जहां बचपन के प्यार को परवान चढ़ाने और रंगीन ख्वाब देखने वाले प्रेमी जोड़े ने फिल्म देखने के बाद अपने जीवन की दिशा ही बदल दी।

ये दोनों बंटी-बबली फिल्म के पात्रों की तरह टप्पेबाजी और सोने के गहनों की चोरी में संलिप्त हो गए। पुलिस अब इनकी कारगुजारियों की जांच कर रही है। जहां प्रेमिका को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं प्रेमी फरार है, पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

बताया जाता है कि प्रेमी जोड़ा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है. दोनों ने साथ में यहीं एक सिनेमा हॉल में बंटी बबली फिल्म देखी जिसके बाद अपराध की दुनिया में कदम रखने का निर्णय लिया। जल्द लखपति बनने के चक्कर में प्रयागराज में ही कई नामचीन गोल्ड शोरूम में देखने के बहाने नकली से असली गोल्डचेन की अदला बदली करनी शुरु की और चंपत हो गए।

उसके बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों जिसमें कानपुर , लखनऊ, मेरठ ,गाजियाबाद के साथ दिल्ली भी शामिल है, में वारदातों को अंजाम दिया. वहां रिपोर्ट होने पर पुलिस ने मामलों की जांच शुरू की पर उसे कोई खास सफलता नहीं मिली। 

एमपी का किया रुख तो फंसे पुलिस की चंगुल में

इसके बाद प्रेमी जोड़े ने मध्य प्रदेश का रुख किया। इन्होंने भोपाल में भी कुछ वारदातों को अंजाम देकर इंदौर का रुख किया और यहां भी कई गोल्ड शोरूम में चेन की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि तुकोगंज थाना क्षेत्र के नामचीन शोरूम पर यह प्रेमी जोड़ा पहुंचा और सोने की चेन देखने लगा।

यह भी पढ़ें : Acharya Pramod’s Attack On Congress : यह गांधी नहीं जिन्ना की कांग्रेस…राहुल गांधी को रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए- आचार्य प्रमोद

शोरूम के कर्मचारी और चेन दिखाने को बोला। महिला कर्मचारी चेन निकाले के लिए जैसे ही नीचे बैठी, आरोपी महिला ने वजन वाली चेन उठाकर अपने ब्लैक पर्स में डाल लिया और कम वजन वाली मेटल की चेन ट्रे में रख दिया।  इसके बाद आरोपी महिला और उसका प्रेमी मौके से फरार हो गए। शोरूम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी। फिलहाल इंदौर पुलिस जानकारी और भी शहर की पुलिस से जानकारी जुटा रही है।

 आरोपी महिला को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

इस बारे में थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि एमजी रोड स्थित एक गोल्ड शोरूम में स्टॉक मिलाते समय पता चला कि एक चैन का वजन कम है। सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पता चला कि एक महिला और पुरुष ने चेन की अदला बदली की गई है। शोरूम मालिक ने जनवरी में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी महिला को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। उसे इंदौर लाया गया है। महिला से चेन के 1 लाख रुपये भी जब्त किया गया है। वहीं आरोपी युवक फरार बताजा जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने जो कुछ भी किया, अपने प्रेमी के कहने पर ही किया। 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 PM Modi’s rally एमपी के बालाघाट व यूपी के पीलीभीत में पीएम की जनसभा आज, चेन्नई में करेंगे रोड शो

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]