Srikanth Trailer: अपकमिंग फिल्म श्रीकांत जिसे देखने का फैंस बेहद इंतज़ार कर रहे हैं, फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म एक बायोपिक मूवी है, अब हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है। जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है, फिल्म में एक्टर एक अलग किरदार में नजर आने वाले हैं।
‘श्रीकांत’ का दमदार ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर में देखा जडा सकता है कि राजकुमार एक विजुअली चैलेंज्ड व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो बचपन से ही देख नहीं सकता है. वे भले देख नहीं सकता लेकिन उनके सपने काफी बड़े हैं. श्रीकांत पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार होता है. लेकिन नेत्रहीन होने की वजह से उसे कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
View this post on Instagram
‘श्रीकांत’ का ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर को देखने से ये साफ़ हो गया है कि राजकुमार एक विजुअली चैलेंज्ड व्यक्ति रोल प्ले कर रहे हैं, जिसका मतलब है वह बिना देखें भी अपने सपने पुरे कर सकते हैं। ‘श्रीकांत’ किरदार बेहद जबरदस्त है वह पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार होता है, परन्तु दिखाई नहीं देने की वजह से उन्हें बहुत सारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म की इस जानकारी की खुद राजकुमार राव ने शेयर किया है, जिसमें फिल्म का नाम और रिलीज़ डेट का पता चला है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर फिल्म की जानकारी शेयर करते हुए राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘आ रहा हूं सबकी आंखे खोलने।’ राजकुमार राव इस आगामी बायोपिक में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर के साथ स्क्रीन साझा करेंगे, जो तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित है।
यह भी पढ़े: ये स्टार्स अपने धर्म को किनारे रख मनाते हैं नवरात्रि का त्यौहार
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें