loksabha-election-2024-bsp-candidate-dies-in-betul-voting-postponed

Loksabha Election 2024 Betul MP : एमपी की बैतूल सीट पर टला लोकसभा चुनाव, बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद अब वोटिंग की नई तारीख होगी तय

Loksabha Election 2024 Betul MP : बैतूल। मध्यप्रदेश की बैतूल- हरदा लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान नहीं होगा। यहां निर्वाचन आयोग मतदान की नई तारीख तय करेगा। यह फैसला बैतूल सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद लिया गया है।

मध्यप्रदेश की बैतूल हरदा से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार को हृदय गति रुकने की वजह से निधन हो गया। अशोक को जब हार्ट अटैक आया, तब वह घर पर ही थे। हार्ट अटैक आने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : Loksabha Elections 2024 कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ज्वॉइन सकते हैं BJP!

26 अप्रैल को वोटिंग नहीं, नई तारीख आएगी

बैतूल जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बताया गया कि बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद अब बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान नहीं होगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत 26 अप्रैल को होने वाली मतदान प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। इस बारे में निर्वाचन आयोग को भी सूचना भेज दी गई है। अब निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार आगामी तारीख तय होगी।

यह भी पढ़ें : Child Swallowed Bottle Cap Karauli Rajasthan: खेल-खेल में अटकीं बच्चे की सांसें नहीं तो चली जाती जान, कहीं आप तो नहीं बरतते ऐसी लापरवाही?

अशोक भलावी दूसरी बार लड़ रहे थे चुनाव

मध्यप्रदेश की बैतूल- हरदा लोकसभा सीट पर 8 प्रत्याशी लोकसभा के चुनाव मैदान में हैं। अशोक भलावी को बसपा ने यहां से प्रत्याशी बनाया था। अशोक भलावी इस सीट से पहले भी बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे।

यह भी पढ़ें : Acharya Pramod’s Attack On Congress : यह गांधी नहीं जिन्ना की कांग्रेस…राहुल गांधी को रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए- आचार्य प्रमोद