Pollachi Lok Sabha Seat

Pollachi Lok Sabha Seat: पोलाची में भाजपा नहीं खोल पाई खाता, AIADMK और DMK के बीच रहती है कड़ी टक्कर!

Pollachi Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राज्यों में चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई है। भाजपा ने इस बार मिशन 400 पार के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। इसको लेकर पीएम मोदी पिछले कई दिनों से लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में रोड शो और रैलियां कर रहे है। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर है। अगर बात करें तमिलनाडु की तो यहां कुल 39 लोकसभा सीट पर चुनाव होने जा रहे है। यहां भाजपा और कांग्रेस के मुकाबले क्षेत्रीय पार्टियों के बीच टक्कर रहती है। आज हम आपको बताएंगे तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों (Pollachi Lok Sabha Seat) में से एक है पोलाची लोकसभा सीट की…

AIADMK और DMK के बीच कड़ी टक्कर:

पोलाची लोकसभा एक सामान्य वर्ग की सीट है। इस सीट पर किसी समय कांग्रेस का एकतरफा दबदबा रहता था। लेकिन समय की साथ राजनीतिक परिस्थिति में बदलाव होने के चलते यहां क्षेत्रीय पार्टियों में अपनी पकड़ मजबूत बना ली। पिछले कई चुनावों के परिणाम पर नज़र डाले तो AIADMK और DMK के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। साल 2009 और 2014 में इस सीट से AIADMK के उम्मीदवार ने चुनाव जीता था। जबकि पिछले चुनाव में यह सीट DMK के हिस्से में चली गई। डीएमके के के.शनमुगा सुंदरम ने एआईएडीएमके के सी. महेंद्रन को हराया था।

पिछले दो चुनाव का परिणाम:

पोलाची लोकसभा सीट पर AIADMK और DMK के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। पिछले दो चुनाव परिणाम पर नज़र डाले तो यहां एक बार AIADMK ने जीत दर्ज की, जबकि एक बार DMK ने बाजी मारी। 2014 के लोकसभा चुनाव में AIADMK के महेन्द्रन.सी को 417,092 वोट मिले थे। भाजपा उम्मीदवार ईस्वरन.इ.आर को 276,118 वोट मिले। 2019 के लोकसभा चुनाव में DMK के शंमुगा सुंदरम ने 175,883 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। ऐसे में इस बार भी इस सीट पर AIADMK और DMK के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

भाजपा नहीं खोल पाई अब तक खाता:

बीजेपी इस बार दक्षिण भारत पर ज्यादा फोकस कर रही है। पीएम मोदी लगातार तमिलनाडु में कई जगह जनसभा और रैलियां करेंगे। लेकिन पोलाची लोकसभा सीट पर बीजेपी ने आज तक अपना खाता भी नहीं खोला। ऐसे में इस सीट पर बीजेपी के लिए इस बार भी मुश्किल कम नहीं है। 1952 के बाद से लेकर कई सालों तक यह कांग्रेस का गढ़ रही थी। लेकिन फिर AIADMK पार्टी का यहां दबदबा बन गया। हालांकि पिछले चुनाव में DMK ने फिर यहां से जीत दर्ज की। लेकिन बीजेपी को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतज़ार है।

पोलाची लोकसभा सीट का पूरा समीकरण:

पोलाची लोकसभा सीट पर करीब 60 फीसदी शहरी वोटर है। यह तमिलनाडु का एक प्रमुख शहर है। राजनीति के हिसाब से भी पोलाची का काफी महत्वपूर्ण स्थान है। इस सीट से एआईएडीएमके ने सबसे अधिक सात बार जीत दर्ज की। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा-वलपराई, किनाथुकादावु, थोंडामुथुर, उदुमलाईपेट्टई, मदाथुकुलम और पोलाची शामिल है। पोलाची लोकसभा क्षेत्र में कुल 15,20,504 मतदाता है। इसमें पुरुष मतदाता 7,74,511, महिला मतदाता की 7,45,820 है। इस लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति की आबादी करीब 20 फीसदी है।

ये भी पढ़ें: लालू की दो बेटियों को मिला लोकसभा का टिकट, पाटलिपुत्र से मीसा भारती को बनाया राजद ने अपना उम्मीदवार