loader

UPSC CMS 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के इन पदों पर निकाली भर्ती, डायरेक्ट इस लिंक से करें आवेदन

UPSC CMS 2024

UPSC CMS 2024: मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं (UPSC CMS 2024) के लिए संघ लोक सेवा आयोग एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से संयुक्त चिकित्सा सेवा 2024(सीएमएस) भर्ती के आवेदन प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया और नोटिफिकेशन देख सकते है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 रखी गई है।

जानें कितने पदों पर निकली है भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त चिकित्सा सेवा 2024(सीएमएस) भर्ती के 827 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें भर्ती के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर उप-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड के लिए 163 पद, रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी के लिए 450 पद, दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-II के लिए 200 पद और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए 14 पद शामिल है।

जानें आवेदन करने के लिए सारी डिटेल्स :-

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयोग द्वारा उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन वहीं उम्मीदवार कर सकते है जिनका जन्म 02 अगस्त, 1992 के बाद हुआ हो और 01 अगस्त 2024 तक 32 वर्ष नहीं होनी चाहिए।

योग्यता

UPSC CMS 2024

इन पदों के लिए आयोग द्वारा योग्यता एमबीबीएस के फाइनल एग्जाम के लिखित और प्रैक्टिल दोनों पार्ट में उत्तीर्ण हुए हो वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आयोग द्वारा आवेदन शुल्क पुरुष उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी में आने वाली महिलाओं और व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा अर्थात पेपर-1 होगा और दूसरे चरण में पर्सनालिटी टेस्ट यानी पेपर 2 होगा। पहला पेपर 500 अंकों का होगा तो वहीं दूसरा पेपर 100 अंकों का होगा।

कब तक कर सकते है आवेदन

इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते है। इसके बाद करेक्शन विंडो 01 मई को ओपन की जाएगी और 07 मई को क्लोज कर दी जाएगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने फार्म में करेक्शन कर सकते है।

ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in जाए और एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

2. इसके बाद सबसे पहले उम्मीदवारों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही आवेदन फार्म भर सकते है।

3. ओटीआर पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन करे और New Notification में जाएं।

4. इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी भरे और एग्जाम सेंटर को सेलेक्ट करें। इसके बाद स्कैन के द्वारा जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करे।

5. आवेदन शुल्क का भुगतान करे ओर फार्म अंत में फार्म को सबमिट कर दे। इसके बाद अपने फार्म का एक प्रिंट आउट ले लें।

ये रहा डायरेक्ट लिंक- upsconline.nic.in/upsc/OTRP/

यह भी पढ़े:  Weather Update: राजस्थान समेत कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज,लोगों को हीटवेव से मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]