Salman Khan Upcoming Film: ईद के इस जबरदस्त मौके पर सलमान ने अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया है, इसका फैंस बड़े दिनों से इंतज़ार कर रहे थे। इस बार भाईजान के फिल्म के बिना ईद अधूरी रह गई है। परन्तु बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन ने इस बार की ईद को खास बनाया है ऐसे में भाईजान ने भी अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है।
ये होगा सलमान खान की अगली फिल्म का टाइटल
सलमान खान ने ईद 2024 के दिन अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है साथ में एक खास गिफ्ट भी शेयर किया है। जिसे देख फैंस बहुत ज्यादा खुश हो गए है। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल शेयर किया है, सलमान खान ने बताया कि अब वह ‘सिकंदर’ बनकर आ रहे है। कैप्शन में लिखा, “इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को देखो और अगली ईद ‘सिकंदर’ से आकर मिलो। आप सभी को ईद मुबारक”।
View this post on Instagram
ऐसी होगी आने वाली सलमान खान की फिल्म
जैसा की सब जानते हैं बिना एक्शन के सलमान की हर फिल्म अधूरी रहती है, वैसे ही इस बार भी फिल्म ‘सिकंदर’ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। एक्शन के साथ ही फिल्म बहुत ज्यादा इमोशनल भी होने वाली है, फिल्म देख आपके आंखो में आंसू आ जाएंगे। फिल्म बेहद कमाल होने वाली और फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज़ हो जाएंगी।
यह भी पढ़े: ये हिंदू स्टार्स धूमधाम से मनाते हैं ईद का जश्न, साथ ही रखते हैं रोजा
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें