IPL 2024 MI vs RCB: आईपीएल 2024 में लगातार बड़े नजदीकी मैच देखने को मिल रहे है। आईपीएल में बुधवार को राजस्थान और गुजरात के बीच भी एक जबरदस्त रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में राजस्थान को अंतिम ओवर्स में तगड़ा झटका लगा। आईपीएल में गुरूवार को भी दो बड़ी टीमों (IPL 2024 MI vs RCB) के बीच जंग देखने को मिलेगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम आमने-सामने होगी। मुंबई ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहली जीत दर्ज की थी। जबकि आरसीबी को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
डूप्लेसी को कोहली से बड़ी उम्मीद:
आरसीबी के लिए इस सीजन की शुरुआत इतनी ख़ास नहीं रही है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है। हालांकि विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म में बरक़रार है। पिछले मैच में कोहली के शतक के बावजूद आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी के लिए इस सीजन में गेंदबाज़ी भी बड़ी समस्या बनी हुई है। आरसीबी के कप्तान डूप्लेसी को विराट कोहली और अनुज रावत से आज के मैच में बड़ी उम्मीद रहेगी।
रोहित शर्मा फिर देंगे धमाकेदार शुरुआत:
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पिछले मैच में मुंबई की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की। पहले तीन मैचों में हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या पर सवालियां निशान खड़ा हो गया था। आज के मैच में मुंबई को रोहित शर्मा से एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद रहेगी। जबकि सूर्याकुमार यादव भी आज बड़ी पारी खेल सकते है।
जानिए किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी दोनों टीमें:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में किया ये कारनामा