loader

Lok Sabha Election 2024 PM Modi in Karauli राजस्थान के करौली में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस के महापाप की माफी नहीं

PM Modi

Lok Sabha Election 2024 PM Modi in Karauli करौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के करौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने करौली धौलपुर की धरती को भक्ति और शक्ति की धरती बताते हुए अपनी बात शुरू की और कहा कि कांग्रेस के महापाप की कोई माफी नहीं है। पीएम ने कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की नीति पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि करौली धौलपुर की जनता का उत्साह बता रहा है कि 4 जून को 400 के पार का वादा पूरा होगा।

किसानों को साधने की कोशिश

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ा, हमने 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से पैसे पहुंचाए। पीएम ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने पशुधन की चिंता की। हमारी सरकार ने पशुओं के मुफ्त टीका करण का काम किया। मोटे अनाज का उत्पादन करने वाले किसानों को बधाई देते हुए पीएम ने कहा कि हमने पूरे देश में मिलेट मिशन चलाया और दुनिया को समझाया कि मोटा अनाज सुपर फूड है। आज मोटे अनाज को श्री अन्न के नाम से जाना जा रहा है। पूरी दुनिया में इसकी मांग बढ़ रही है।

दलितों आदिवासी महिलाओं के सम्मान की बात

50 करोड़ गरीब जनता का जनधन खाता खोला । चार करोड़ लोगों को पक्के घर दिए , आज यह संभव हुआ है कि अधिकांश पीएम आवास महिलाओं के नाम पर है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने करोड़ों बहनों को उज्जवला सिलेंडर देकर उन्हें धुएं से बचाया। अब हमारा लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। ये काम आजादी के बाद ही होने चाहिए थे । उसे भी कांग्रेस ने नहीं किया। दलित आदिवासी महिलाओं की जिंदगी कांग्रेस ने तकलीफ में बीतने दिया। आज गरीब का बेटा सेवक है तो आपकी मुश्किलें अब हमारी हैं। पीएम ने कहा हर पल आपके नाम है।

यह भी पढ़े: Today Weather Update: मध्य प्रदेश में ओले गिरने के साथ ही रेड अलर्ट जारी, इन राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना

परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर हमला

कांग्रेस ने करौली की सभा में कांग्रेस के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर जोरदार हमला किया। पीएम ने कहा कि आज देशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चल रहा है। अब कांग्रेस कान खोल कर सुन लें भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा। कोई नहीं बचेगा।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं की नौकरी में भी लूट के अवसर बनाए थे। अब ये नहीं चलेगा। पीएम ने कहा कि राजस्थान की सबसे बड़ी मुश्किल पानी की उपलब्धता है । राजस्थान में पानी की मुश्किल को कांग्रेस ने खड़ा किया। हमारी सरकार में डेढ़ लाख घरों में पानी पहुंचाया गया। करौली धौलपुर के लोगों के लिए पानी की मुश्किल को कम करने की कोशिश हो रही है। यह तब संभव हुआ जब केन्द्र -हरियाणा और राजस्थान में भाजपा की सरकार है। कांग्रेस ने राज्यों के झगड़े में पानी की समस्या को लटका के रखा। कांग्रेस ने पानी से पैसा कमाने का काम किया। मोदी ने कहा कि मेरी गारंटी है कि राजस्थान के हर घर में पानी पहुंचेगा।

मोदी हाथ जोड़कर बैठने वाला नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका मोदी हाथ जोड़कर बैठा नहीं रहता। मोदी मौज करने और आराम करने के लिए पैदा नहीं हुआ । क्योंकि मोदी के लक्ष्य बड़े हैं। ऐसे लक्ष्य जो आपके बच्चों और देश के युवाओं से जुड़े हैं।

कांग्रेस के महापाप की माफी नहीं

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने राजस्थान में मंदिरों पर हमले करवाए। कांग्रेस के शहजादे विदेश की धरती पर जाकर कहते हैं कि भारत कोई राष्ट्र नहीं है। देश की सेना के शौर्य को खून की दलाली कहा। ये लोग कर्नाटक को दक्षिण भारत से अलग करने की बात करते हैं। ये विदेशी धरती पर जाकर कश्मीर की राग अलापते हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के महापाप की मापी नहीं हो सकती। कांग्रेस ने तुष्टिकरण का गंदा खेल खेला है। एक समय था जब राजस्थान में रामनवमी के मौके पर पत्थर बरसाए जाते थे। ये लोग वहीं लोग है जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इन लोगों ने वहिष्कार किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा मोदी सरकार की गारंटी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में पानी की भारी कमी को पीएम मोदी की सरकार ने दूर करने काम किया है। दो लाख अस्सी हजार हेक्टेयर जमीन को सिंचित करने की तैयारी पूरी हो रही है। हमारी सरकार ने जो वादा किया था उसे हम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। किसान सम्मान निधि बढ़ाया, बहनों को चार सौ रूपए में गैस सिलेंडर दिया। यही है पीएम मोदी की गारंटी। पीएम न भाजपा प्रत्याशी इंदू देवी जाटव के लिए वोट मांगा।

यह भी पढ़े: Rape…Blackmailing…Exposed Ratlam : वो सब कुछ तार- तार कर देगा…मुझे उससे बचा लो…और पुलिस ने बचा लीं 10 और महिलाओं की भी इज्जत

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]