Human Trafficking Exposed In MP : मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना से ह्यूमन ट्रैफिकिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ओडीशा की महिला को पहले 1.30 लाख रुपए में मध्यप्रदेश में बेचा गया…इसके बाद अब उसे राजस्थान में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन, महिला की सूझबूझ से पुलिस ने उसे बचा लिया।
नौकरी का झांसा देकर बेची महिला
बानमौर एसडीओपी आदर्श शुक्ला के मुताबिक महिला ओडिशा की रहने वाली है। वह छत्तीसगढ़ में काम करती थी, यहां के बिलासपुर से कुछ लोग उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर मध्यप्रदेश के शिवपुरी ले आए। यहां 1.30 लाख रुपए लेकर महिला को एक युवक को बेच दिया गया, युवक ने महिला से जबरदस्ती शादी कर ली। जबकि 1.30 लाख की रकम महिला के भाई ने रख ली। ससुराल में महिला से मारपीट होने लगी, तो उसने विरोध किया। जिसके बाद आरोपी उसे राजस्थान में बेचने ले जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : Digital House Arrest In Indore : डिजीटल हाउस अरेस्ट से सावधान… इंदौर में डॉक्टर फैमिली की तरह आप भी ना हो जाएं शिकार ?
मुरैना पुलिस ने बचा ली महिला
मुरैना की बानमोर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी रुकवाई थी। जिसमें 4 महिलाओं सहित 7 लोग सवार थे। इस बीच गाड़ी में बैठी यह महिला जोर से चिल्लाकर पुलिस की मदद मांगने लगी। महिला ने बताया उसे राजस्थान के भरतपुर में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने महिला को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। इस मामले में पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में दो महिलाओं सहित 5 लोगों को पकड़ा है।
यह भी पढ़ें : Tigress Seen With Cubs MP : चक्रधरा की शावकों संग चहलकदमी…एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रोमांचित हुए सैलानी