Indore Gang busted: इंदौर के गैंग की कहानी, 27 गिरफ्तार, 32 मोबाइल बरामद
Indore Gang Busted: इंदौर। इंदौर के जूनी इंदौर और रावजी बाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक गैंग का भंडाफोड किया है । पुलिस ने गैंग के 27 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल है। यह गैंग भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लोगों को निशाना बनाकर उनके कीमती मोबाइल चुरा लेते थे । फिलहाल पुलिस गैंग के सदस्यों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी है । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में दूर-दूर से कई कारोबारी आते हैं लेकिन जो भी व्यापारी खरीदारी करने के लिए आते हैं उन पर एक ऐसा गिरोह निगाह रखता था। जो मौका पाते ही उनके कीमती मोबाइल व अन्य सामान चुरा लेता था। अतः पिछले काफी दिनों से इंदौर के आसपास इस तरह की वारदातें सामने आ रही थी। जिसके चलते इंदौर की जूनि इंदौर और रावजी बाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जिनमें नौ पुरुष व अन्य महिला और नाबालिक बच्चे भी शामिल है इन आरोपियों के द्वारा छोटे बच्चों को आगे कर पहले तो संबंधित लोगों का ध्यान भटकाया जाता था । फिर महिला बच्चे को संभालने के लिए आती थी तो पुरुष कीमती सामान जिसमें मोबाइल व अन्य सामान शामिल रहता था उसे चुराकर फरार हो जाते थे ।
इसे भी पढ़ें- Indore Accident News: चार दोस्तों की अजीब दास्तां, पढ़ाई, व्यापार से लेकर अर्थी तक साथ, चारों तरफ गमगीन हुआ माहौल
इस तरह से आरोपियों ने इंदौर के सराफा बाजार ,कपड़ा बाजार, सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही मेले में शिरकत करने आए रहवासियो को भी निशाना बनाया। और तकरीबन लाखों रुपए के मोबाइल चुराए। पूरे ही मामले में पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तकरीबन 32 मोबाइल जिसमें आईफोन और सैमसंग कंपनियों के मोबाइल फोन शामिल है जिसकी कीमत लाखों रुपए आकी जा रही थी उन्हें जब्त किया है।
कई राज्यों में सक्रिय है ये गैंग
जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह के सदस्य इंदौर, भोपाल के साथ ही मध्य प्रदेश के कई और शहरों में सक्रिय है। गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश के बाहर राजस्थान ,महाराष्ट्र में भी सक्रिय है । वे यहां से चुराए हुए मोबाइल अन्य जगहों पर बेच दिया करते थे । फिलहाल इस मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। वही एडिशनल डीसीपी आनंद यादव का कहना है कि मामले में प्रारंभिक तौर पर 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जल्द ही इन आरोपियों की निशानदेही पर भोपाल, ग्वालियर सहित अन्य जगहों से भी इनको गिरोह से जुड़े हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Realme GT Neo6 SE: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Realme GT Neo6 SE स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
गिरोह का सरगना मात्र बीस साल का
वही इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी सोनू पवार है जो की औरंगाबाद महाराष्ट्र का रहने वाला है उसने ही एक-एक कर इन 27 लोगों की गैंग बनाई और उसके बाद इंदौर में विभिन्न भीड़ भाड़ वाले इलाकों में इस गैंग को सक्रिय कर दिया ,वही सोनू की उम्र मात्र बीस साल है , और एक एक कर पूरी 27 लोगो की गैंग बना ली । जिसमे महिलाओ के साथ ही बच्चो को रखा,वही गिरोह के सदस्य विभिन्न भीड़भाड़ वाले इलाकों में इस गैंग को सक्रिय कर दिया । यह आरोपी आदतन आरोपियों की तरह वारदातों को भी अंजाम नहीं देते थे ।बल्कि जहां मेला व भीड़ भाड़ वाले बाजार में जाकर वारदातो को अंजाम देते थे,और इन क्षेत्रों में भी वह काफी शातिर तरीके से जाते थे। कोई गुब्बारे बेचने वाला बनकर जाता तो कोई चने बेचने वाला बनकर जाता, और वहां पर लोगों को चिन्हित कर मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो जाते थे।
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 PM Modi in Karauli राजस्थान के करौली में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस के महापाप की माफी नहीं