Rameshwaram Cafe Blast

Rameshwaram Cafe Blast मामला में एनआईए ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोलकाता में छिपा था मास्टरमाइंड

Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार 12 अप्रैल को रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पास से हुई है। बता दे 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए थे। उन दोनों की पहचान मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मदीन ताहा के रूप में हुई थी।

दोनों पर 10 लाख रुपये के इनाम

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया, रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में फरार आरोपी अदबुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाज़िब का कोलकाता के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पहले ठिकानों का पता लगाया गया और फिर एनआईए टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां वह झूठी पहचान के तहत छिप कर रह रहे थे। एनआईए ने ताहा और शाजिब की तस्वीरों के साथ 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

यह भी पढ़े: गिर संरक्षित क्षेत्र में शेरों की सुरक्षा का ध्यान, कुओं के चारों ओर रिलायंस द्वारा करवाया गया दीवार का निर्माण

एनआईए अधिकारी का बयान

एनआईए अधिकारी (Rameshwaram Cafe Blast) ने आगे कहा, “शाजिब ने कैफे में आईईडी रखा था। वहीं ताहा विस्फोट की योजना बनाने और अंजाम देने के बाद कानून के चंगुल से बचने का मास्टरमाइंड है। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए एनआईए ने देश की खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल राज्य पुलिस एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेट किया था।

यह भी पढ़े: राजस्थान में तेज आंधी को लेकर अलर्ट जारी,यूपी-एमपी समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल ,जानें मौसम का हाल

दो आरोपी पहले हुए गिरफ्तार

एनआईए ने मामले में दो और लोगों को आरोपी बनाया है। उनमें एक 26 वर्षीय माज़ मुनीर अहमद घटना के समय जेल में था। जबकि दूसरा आरोपी 30 वर्षीय मुजम्मिल शरीफ है। जिसे एनआईए ने 27 मार्च को सेल फोन, फर्जी सिम कार्ड और विस्फोट की योजना बनाने अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था।