Lok Sabha Election 2024 CM Yogi in Kairana कैराना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जोरदार हमला बोला। योगी ने राज्य में कानून का राज होने का दावा किया औऱ कहा कि आज उत्तर प्रदेश में दंगा करने वालों को उल्टा लटका दिया जाता है और नीचे मिर्च की छौंक लगा दी जाती है। सीएम योगी ने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। अब कोई गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं करता।
गरीबों की जमीन हड़पने वालों को चेतावनी
सीएम योगी ने कैराना में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए बताया कि प्रयागराज के एक बड़े माफिया को अंजाम तक पहुंचा दिया गया है। अब वह कहां है सबको पता है। जो लोग गरीबों की जमीन हड़पते हैं वो कान खोल कर सुन लें हमारी सरकार वह जमीन छीनकर गरीबों का घर बना देगी। सीएम ने कहा- पिछली सरकारों ने राज्य में गुंडागर्दी को पनपने का मौका दिया। उसका पालन पोषण किया। पिछली सरकारें गुंडों के आगे घुटने टेक देती थीं, यही कारण था कि सूबे में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी। आज सरकार ने मनचलों और गुंडो पर नकेल कस दिया है। अब हर बहन बेटी सुरक्षित है।
कांग्रेस और सपा पर तंज
सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जब यहां बाढ़ आई तो मैं यहां के लोगों का दुख-दर्द बांटने आया लेकिन सपा और कांग्रेस के नेताओं को इटली और इंग्लैंड घूमने से फुरसत नहीं थी। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा के लोग भ्रष्टाचार में डूबे हैं। इन लोगों ने जनता के पैसे को लूटा है।
केन्द्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का बखान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना लोकसभा क्षेत्र के लोगों को बताया कि भाजपा की सरकार गरीबों , दलितों , शोषितों , महिलाओं एवं कमजोर वर्ग को ध्यान में रखकर काम करती है। हमारी सरकार ने फ्री में बिजली मुहैया कराई है। हमारी सरकार ने लड़कियों के जन्म से लेकर विवाह तक की योजना बनाई है। सरकारी नौकरियों में बहाली के समय बिचौलिये और माफिया का राज चलता था । हमारी सरकार ने इन सब पर नकेल कस दी है।
यह भी पढ़े: Rameshwaram Cafe Blast मामला में एनआईए ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोलकाता में छिपा था मास्टरमाइंड