Parenting Tips: 10 साल के बच्चे को सही संस्कार देने के लिए जरूर सिखाएं ये बातें
Parenting Tips: माता पिता अपने बच्चे को छोटी सी ही उम्र से ही अच्छी बातें (Parenting Tips) और संस्कार देने लगते है ताकि बच्चा बड़े होने के साथ उन बातों और संस्कारों को अपने जीवन में उतार सके। लेकिन समय के साथ बढ़ते इस टेक्नोलॉजी से छोटे से बड़े सभी लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। आज के समय में कोई भी अभिभावक अपने बच्चे के प्रति जल्दी सख्त रवैया रखना पसंद नहीं करते जिसकी वजह से बच्चा जिद्दी और लापरवाह बनने लगता है।
लेकिन बढ़ती उम्र के साथ बच्चों को कुछ बातें सीखाना बेहद जरूरी है। ऐसे मे अगर आपका बच्चा 10 साल का है तो उस पर आपको विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि इसी उम्र में सिखाई गई बातें बच्चे अच्छे से समझते और उसे अपने जीवन में अप्लाई भी करते है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे है जो आपके 10 साल के बच्चे को एक अच्छे संस्कार देने के लिए जरूरी है।
बड़ों का सम्मान करना :-
बड़े होने के साथ धीरे धीरे बच्चों को दिमाग भी विकसित होता है। अपने बच्चे को सिखाएं कि वो अपने से बड़े किसी भी व्यक्ति का अनादर ना करे और उनसे सम्मान के साथ बात करे। उनके इस व्यवहार से उस व्यक्ति को भी अच्छा लगेगा साथ ही कोशिश करें कि बच्चे को अनुशासन के बारे में सिखाएं। सुबह जल्दी उठने से लेकर समय के साथ अपने सारे काम खत्म करना और उसके फायदों के बारे में जानकारी दें।
रिस्पॉन्सिबल बनाना:-
अगर आप अपने बच्चे को समय के साथ रिस्पॉन्सिबल बनाना चाहते है तो उसे 10 साल की उम्र के साथ ही छोटी छोटी जिम्मेदारियां सौपे। आप उन्हें नए नए काम करने को दे सकते है। जैसे पेड़ों में पानी डालना, काम में हेल्प करवाना और अपने सारे काम खुद से करने की कोशिश करना। इन कामों में आप कोशिश करें कि उनकी किसी भी तरह की मदद ना करे और यह सभी काम उन्हें खुद से करने दे। एक बार सारी चीजें रूटीन में आने से बच्चे को अपनी जिम्मेदारी समझ में आने लगेगी।
पैसों का महत्व:-
अपने बच्चे को सिखाने में पैसों का महत्व के बारे में जरूर बताए और साथ ही उन्हें यह अहसास दिलाए कि समय के साथ पैसो की क्या अहमियत है और आप कितनी मेहनत के साथ पैसा कमा रहे है। उन्हें अपने खर्चे मैनेज करने के लिए थोड़े से पैसे दे और कहें कि इसी पैसे से उन्हें अपना खर्चा मैनेज करके चलना है। इससे धीरे धीरे बच्चा पैसों को मैनेज करना और उसकी अहमियत के बारे में समझने लगेगा।
यह भी पढ़े: Relationship Tips for Couple: टूटते हुए रिश्ते को फिर बना सकती है ये 3 चीजें