Loksabha Election 2024 : जयपुर। लोकसभा चुनाव का महासंग्राम जीतने के लिए नेता इन दिनों प्रचार में जुटे हुए हैं। चुनावी सभाओं से इतर जनसंपर्क के दौरान नेताओं के नए- नए रुप देखने को मिल रहे हैं। नेता जिन लोगों के बीच जा रहे हैं, वहां उन्हीं के रंग में रंगे नजर आते हैं। राजस्थान और उत्तरप्रदेश से ऐसी ही दो रोचक तस्वीरें सामने आई हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक गांव में सांसद हेमा मालिनी किसानों के साथ गेहूं काटती दिखीं, तो राजस्थान के दौसा में भाजपा नेता किरोड़ी मीना लोगों के साथ लोक गीतों पर थिरकते नजर आए।
किरोड़ी लाल मीना का लोकनृत्य
राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस सिलसिले में शुक्रवार को दौसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में कोटखावदा इलाके में चुनावी प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोकगीतों पर समर्थकों और अन्य लोगों के साथ जमकर डांस किया। इससे पहले डॉ. किरोड़ी मीना ने चुनावी सभा से बोलते हुए कांग्रेस पर संविधान और आरक्षण को लेकर जनता में भ्रम फैलाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने लोगों से कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर भारत को विश्व गुरु बनाना है।
खेत में गेहूं काटती दिखीं ड्रीम गर्ल
हेमा मालिनी ने हाल ही उत्तर प्रदेश की बलदेव विधानसभा के गढ़ी मोहनपुर गांव में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान वे खेत में फसल काट रहीं महिलाओं से वोट मांगने पहुंचीं, तो खुद भी हाथ में हंसिया लेकर गेहूं की फसल कटवाने लगीं। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस तस्वीर को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें : UP Acid Attack: देवरिया बाजार में दो लडकियों पर एसिड अटैक, पुलिस एनकाउंटर में दोनों आरोपी गिरफ्तार…