LSG VS DC: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 6 विकेट से हराया, LSG के खिलाफ DC की पहली जीत…
LSG VS DC: आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने डीसी को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया। एलएसजी ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की यह पहली जीत है।
लगातार तीन हार के बाद दिल्ली की पहली जीत
इससे पहले दिल्ली एलएसजी के खिलाफ लगातार तीन मैच हार चुकी थी, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो जैक फ्रेजर-मैकगर्क रहे। जैक ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में 35 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। जिसमें 5 छक्के और 4 चौके लगे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी टीम ने सात विकेट पर 167 रन बनाये. एलएसजी की ओर से आयुष बदोनी ने 55 रन की पारी खेली।
कुलदीप यादव ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
हालांकि एलएसजी ने 94 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने भी 39 रन और क्विंटन डी कॉक ने 19 रन का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़े बदलाव किए। स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में चुना गया। इसके साथ ही तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, कैरेबियन क्रिकेटर शाई होप और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जैक फ्रेजर-मैकगर्क को भी मौका मिला है।
LSG और DC ने अब तक 3 मैच खेले
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 5 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने एक में जीत हासिल की है। दूसरी ओर, एलएसजी ने चार में से तीन मैच जीते हैं। देखा जाए तो आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। इन तीनों मुकाबलों में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें : PM Modi Reply On Constitution: मजाक बनाने वाली कांग्रेस, अब नहीं हटेगा संविधान, पीएम मोदी का विपक्ष को जवाब