Today Weather Update

Today Weather Update: आईएमडी ने दिल्ली-हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Today Weather Update। नई दिल्ली: पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय होने की वजह से कई राज्यों में मौसम (Today Weather Update) के मिजाज में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। उत्तर भारत में तेजी गर्मी पड़ने के कुछ दिन बाद पश्चिमी विभोक्ष का असर अब कई राज्यों पर देखने ​को मिल सकता है। आईएमडी के अनुसार आज महाराष्ट्र समेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में आईएमडी ने एक हफ्ते का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार 13-14 अप्रैल को मौसम सामान्य रहेगा और सिर्फ बादल छाए रहेंगे। वहीं हल्की बूंदाबांदी होने के आसार भी है।

जानें दिल्ली में मौसम का हाल

इन दिनों दिल्ली में गर्मी तेज हो गई है। इस समय दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ज्यादा ही दर्ज किया गया है। गर्मी की वजह से लोगों को भी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। हालांकि आईएमडी ने एक हफ्ते का पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल मौसम सामान्य रहने के साथ बादल छाए रहेंगे और साथ ही हल्की बारिश होने की भी आशंका है। इसके अलावा 16 से 18 अप्रैल तक तेज हवा चल सकती है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट रहेगी।आईएमडी के अनुसार इस पूरे सप्ताह दिल्ली का तापमान 33 से 38 डिग्री तक बना रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री तक रहेगा।

उत्तराखंड में बारिश तो हिमाचल में ओलावृष्टि का अलर्ट

Today Weather Update

उत्‍तराखंड में शु​क्रवार को मौसम सामान्य (Today Weather Update) रहा। जिसकी वजह से तापमान में 3 से 4 डिग्री ज्यादा दर्ज की गई। वहीं आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहने के अनुमान है। वहीं आईएमडी ने बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून,चमोली, रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी, पौड़ी और हरिद्वार समेत कई स्थानों के लिए बादल गर्जन के साथ बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के 5 जिले कांगड़ा, कुल्लू,शिमला,मंडी और चंबा में 40 किलोमीटर की गति से आंधी चलने और ओलावृष्टि कारण आरेंज अलर्ट जारी किया है। क्योंकि इस वजह से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

जानें देशभर का मौसम का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं आज यानी 13 अप्रैल को झारखंड, ओडिशा,गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, और अंडमान-निकोबार में बादल गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। आज पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी संभव है। वहीं राजस्थान में 13 से 15 अप्रैल के बीच में अंधड़ के साथ बादज गर्जन के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

यह भी पढ़े: Chaitra Navratri Day 5: माता स्‍कंदमाता की पूजा करने से होती है संतान प्राप्ति, जानिये पूजा विधि और मंत्र