UPPSC MO Recruitment 2024

UPPSC MO Recruitment 2024: मेडिकल ऑफिसर के पदों लिए आवेदन शुक्ल नहीं करवाया जमा? आखिरी तारीख और भुगतान के लिए ये है आसान तरीका

UPPSC MO Recruitment 2024: स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए (UPPSC MO Recruitment 2024) आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल को समाप्त हो चुकी है। वहीं वह उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन फार्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है। उन्हें आयोग द्वारा शुल्क का भुगतान करने का आखिरी मौका 16 अप्रैल 2024 तक दिया जा रहा है।

इसके बाद आयोग द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन किसी भी प्रकार से फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन शुल्क जमा कराने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर भुगतान कर सकते है। बता दें कि इस भर्ती के द्वारा चिकित्सा अधिकारी के कुल 2532 पदों पर नियुक्ति की जाएगी औ

र चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 67700 से 208700 रूपए तक वेतन दिया जाएगा।

जानिए कुछ महत्वपूर्ण तारीख

स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2024 से शुरू की गई थी। वहीं इसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई थी। अब उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन फार्म भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा का भुगतान नहीं किया है वह 16 अप्रैल 2024 तक भुगतान कर सकते है। इसके बाद आयोग द्वारा विंडो बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही आयोग द्वारा करेक्शन विंडो 30 अप्रैल तक ओपन की गई हैं। इस दौरान उम्मीदवार अपने फार्म में सुधार कर सकते है।

यह भी पढ़े:इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, जानें नियम

जानें पदों का विवरण

आयोग द्वारा मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए कुल 2532 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी। जिसमें अलग अलग विभाग जैसे गायनकोलॉजिस्ट के लिए 385 पद,एनेस्थेटिस्ट के लिए 460 पद,पीडियाट्रिशियन के लिए 440 पद,रेडियोलॉजिस्ट के लिए 70 पद,पैथोलॉजिस्ट के लिए 21 पद,जनरल फिजिशियन के लिए 316 पद,जनरल सर्जन के लिए 338 पद और प्लास्टिक सर्जन,न्यूरो, गैस्ट्रो, चेस्ट जैसे सर्जन के लिए भी कई पद शामिल है।

इस डायरेक्ट लिंक से करें शुल्क भुगतान

वह उम्मीदवार जिन्होंने आवेदन फार्म भर दिया है और आवेदन शुल्क का भुगतान बाकी है। उसके लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद आवेदन के लिए बनाई गई अपनी आईडी को लॉगिन करे। लॉग​इन करते ही आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करे और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करके अपना फार्म सबमिट कर दें। भविष्य में अपनी आवश्यकता के लिए आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट अपने पास जरूर रखे।

यह भी पढ़े: पड़ोसियों की हरकतों से है परेशान है तो यहां करें शिकायत, तुंरत होगी कार्रवाई