Rajnath Singh In Raipur

Rajnath Singh In Raipur: छत्तीसगढ़ में रक्षामंत्री ने कांग्रेस को ‘डायनासोर’ कहा, बोले – बच्चे पूछेंगे कौन कांग्रेस?

Rajnath Singh In Raipur: रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई है. सभी पार्टियां एक के बाद एक अलग-अलग राज्यों में जाकर रैलियां कर रही है. इसी बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ पहुंचे. बस्तर में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर एक के बाद एक बाद तंज कसा.

छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “जब कांग्रेस की सरकार थी तब जनता के खाते में 100 पैसे डाले जाते तो सिर्फ 10 पैसे ही आते थे. लेकिन अब मोदी सरकार में पूरे 100 पैसे आते है. अब नहीं हो रहा कोई भ्रष्टाचार…”

कांग्रेस हो जाएगी गायब

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “जैसे विश्व से डायनासोर गायब हो गए वैसे ही एक दिन कांग्रेस भी गायब हो जाएगी. आज हमारा देश इतना मजबूत हो गया है कि हमारे प्रधानमंत्री क़तर में फांसी की सजा सुनाए गए जवानों को छुड़ा कर वापस भारत ले आए। ये है हमारे प्रधानमंत्री… जब 25 – 30 साल बाद आप अपने नई पीढ़ी को कांग्रेस के बारे में पूछेंगे तो वो बोलेंगे कौन कांग्रेस ? कांग्रेस क्या है ? तब कोई नहीं जानेगा कांग्रेस को। कांग्रेस अब बिग बॉस का घर बन गई है। ये लोग सिर्फ एक दूसरे के कपडे फाड़ रहे है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इमरान मसूद का भड़काऊ बयान, बोले- बीजेपी दोबारा सत्ता में आ जाती है तो मेरा और तुम्हारा इलाज होगा