Amit Shah in Alwar

Amit Shah in Alwar: अलवर की रैली में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- आरक्षण पर भ्रम फैला रही है कांग्रेस

Amit Shah in Alwar: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार जनसभा और रैलियां कर रहे हैं। बीजेपी के बड़े नेताओं ने पिछले कुछ दिनों से राजस्थान पर ज्यादा फोकस किया है। राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसको लेकर बीजेपी ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। राजस्थान से कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान में उतरे है। इसमें एक अलवर सीट से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भी नाम शामिल है। शनिवार को राजस्थान के अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah in Alwar) ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया।

मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाना है: अमित शाह

बता दें अलवर राजस्थान की प्रमुख लोकसभा सीट मानी जा रही है। यहां बीजेपी ने इस बार बाबा बालकनाथ की जगह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को टिकट दिया है। भूपेंद्र यादव की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है। शनिवार को अलवर के हरसौली में बीजेपी की जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे। अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”10 साल में कई असंभव काम हुए हैं। 10 साल का मोदी के पास रिकॉर्ड और 25 साल की प्लानिंग है, इसलिए मोदी जी को चुनना है। मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाना है।”

कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा: गृहमंत्री अमित शाह

बता दें अमित शाह ने अपनी इस जनसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। शाह ने कहा कि ”कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा वहीं राम मंदिर के निमंत्रण को भी ठुकराया। कांग्रेस ने दशकों तक वन रेंक, वन पेंशन का मुद्दा हल नहीं होने दिया।” इसके अलावा शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ”20 बार लांचिंग हुई पर हर बार फेल हो गए।”

आरक्षण पर भ्रम फैला रही है कांग्रेस: शाह

इसके आगे अमित शाह ने कांग्रेस को आरक्षण मुद्दे पर भी जमकर घेरा। अमित शाह ने कहा कि ”पिछले काफी समय से कांग्रेस आरक्षण खत्म करने का भ्रम फैला रही है। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मोदी जी खुद आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं। हम न इसे खत्म करेंगे और न खत्म करने देंगे।” इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि ”मोदी जी ने पिछले 10 साल में कई असंभव लगने वाले काम किए और आगे 25 साल का उनके पास प्लान है।”

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इमरान मसूद का भड़काऊ बयान, बोले- बीजेपी दोबारा सत्ता में आ जाती है तो मेरा और तुम्हारा इलाज होगा