Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: जीतनराम मांझी का खुले मंच से एलान, चिराग पासवान को बताया बिहार का भविष्य

Lok Sabha Election 2024: बिहार की राजनीति में ख़ास पहचान रखने वाले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। अब जब देश में चारों तरफ सियासी माहौल बना हुआ हैं तो जीतनराम मांझी सुर्खियां बटोरने में कहां पीछे रहने वाले थे। फिलहाल उन्हें NDA की तरफ से गया संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का उम्मीदवार बनाया गया है। इस दौरान उनका चुनावी नुक्कड़ सभा का एक बयान जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा।

जीतनराम मांझी का खुले मंच से एलान:

बता दें पिछले कई दिनों से बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी गया संसदीय सीट पर अपनी जीत पक्की करने के लिए जगह-जगह चुनावी सभा को संबोधित का कर रहे हैं। जीतनराम मांझी इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर कई बार चर्चा में रहे हैं। अब उनका एक और बयान बिहार की राजनीति में बवाल मचा सकता है। मांझी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम लिए बिना ही उनको टारगेट करते हुए चिराग पासवान को बिहार का भविष्य बता दिया। ये बात उन्होंने खुले मंच से कहीं, जिसका अब बिहार में असर भी देखने को मिल सकता है।

मांझी ने चिराग को बताया बिहार का भविष्य:

बिहार में पिछले कई सालों से नीतीश और लालू यादव ने ही मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है। ऐसे में अन्य बड़े नेताओं को सीएम बनने का मौका नहीं मिल पाया। बिहार के युवा नेताओं में शुमार चिराग पासवान अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे है। शुक्रवार को जब चिराग ने मांझी के साथ उनके क्षेत्र में चुनावी सभा का मंच साझा किया तो मांझी ने कहा कि ”चिराग साहेब बिहार के भविष्य हैं। केंद्र में जाकर हमलोग परिस्थितियां बनाएंगे कि बिहार का अगला भविष्य चिराग साहेब बनें।”

यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव है: मांझी

बता दें बिहार में कुल 40 लोकसभा सीट है। इस बार यहां बीजेपी, जदयू, चिराग की पार्टी और मांझी की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे है। ऐसे में मांझी को गया से NDA का प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी सभा में कहा कि ”यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव है। इस बार 400 पार का नारा प्रधानमंत्री की तरफ से दिया गया है। जिसको पूरा करने के लिए हम लोग बिहार की सभी 40 सीटें जीतकर देंगे।”

यह भी पढ़ें:  इमरान मसूद का भड़काऊ बयान, बोले- बीजेपी दोबारा सत्ता में आ जाती है तो मेरा और तुम्हारा इलाज होगा